*जिला प्रशासन की ढाबे, बार, पब पर सख्त कार्यवाही*
*इंदौर:-बाबा यादव*
कलेक्टर लोकेश जाटव के निर्देश पर एडीएम बीबीएस तोमर के निर्देशन में देर रात तक शराब परोसने वाले होटलों पर कार्यवाही की गई। जिला प्रशासन, आबकारी, खाद्य विभाग, श्रम विभाग, नगर निगम सहित विभिन्न विभागों द्वारा कार्यवाही की गई। एसडीएम रजनीश श्रीवास्तव के साथ पहुंचे, दल ने बायपास स्थित राजपूत ढाबा पर भी जांच की और होटल प्राइड पर छापा मारा जहां पार्टी समय के बाद भी पार्टी चल रही थी। जिस पर एसडीएम ने वहां के स्टाफ को जमकर फटकार लगाई और पार्टी बंद करवाकर सभी को बाहर किया। श्रीवास्तव ने प्राइड होटल के मैनेजर को सख्त हिदायत दी कि नियम अनुसार ही बार को चलाएं अतिरिक्त समय चलाने पर सख्त कार्रवाई करेंगे। वंही
राजेंद्र नगर पुलिस ने कृषि नगर की एक बिल्डिंग के फ्लैट में चल रहै हुक्का पार्लर पर मारा छापा बड़ी संख्या में हुक्का और अन्य प्रतिबंधित सामग्री हुए हुई बरामद संचालन कोई दिनेश लोहानी नाम का व्यक्ति करता था
वंही, इंदौर। कलेक्टर लोकेश जाटव के निर्देश पर एडीएम बीबीएस तोमर के निर्देशन में देर रात तक शराब परोसने वाले होटलों पर कार्यवाही की गई। जिला प्रशासन,आबकारी, खाद्य विभाग, श्रम विभाग, नगर निगम सहित विभिन्न विभागों द्वारा कार्यवाही की गई। एसडीएम रजनीश श्रीवास्तव के साथ पहुंचे, दल ने बायपास स्थित राजपूत ढाबा पर भी जांच की और होटल प्राइड पर छापा मारा जहां पार्टी समय के बाद भी पार्टी चल रही थी। जिस पर एसडीएम ने वहां के स्टाफ को जमकर फटकार लगाई और पार्टी बंद करवाकर सभी को बाहर किया। श्रीवास्तव ने प्राइड होटल के मैनेजर को सख्त हिदायत दी कि नियम अनुसार ही बार को चलाएं अतिरिक्त समय चलाने पर सख्त कार्रवाई करेंगे।