डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी , इंदौर)
इंदौर 25 जुलाई 2019
कलेक्ट्रेट की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून से अब तक 377.04 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। इंदौर तहसील क्षेत्र में 391.60 मिमी, महू 294 मिमी, सांवेर क्षेत्र में 300.60 मिमी, देपालपुर क्षेत्र में 470 मिमी और गौतमपुरा क्षेत्र में 429 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। गत वर्ष इसी अवधि में 423 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। अभी तक 39.60 प्रतिशत वर्षा हो चुकी है। जिले में पिछले 24 घंटे में 7.48 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।