इंदौर। ग्रीन इंदौर-क्लीन इंदौर की तर्ज पर जीपीओ में हरियाली को बढ़ावा देने विशेष पार्क तैयार किया गया है। विश्व पर्यावरण दिवस पर जीपीओ में यहां आयोजन किया गया। आयोजन में पोस्टल विभाग से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों ने शामिल होकर पौधारोपण किया। विभाग द्वारा अपने मूल कार्य के अलावा इन दिनों हरियाली पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है। यहां पिछले दिनों विशेष पार्क तैयार किया गया। पार्क में आर्टिफिशिलय पौधे, फूलदार व औषधिय पौधों को रोपा गया। इन पौधों की देखभाल भी की जा रही है। इसके पहले भी पोस्ट आफिस ने इंदौर के चिडिय़ाघर के पांच से अधिक वन्य प्राणियों को गोद लिया था। इसके साथ ही अपनी बचत योजनाओं व डाक जीवन बीमा के पोस्टर्स भी लगाए गए थे, जिनका बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। डाक विभाग की इंदौर निदेशक प्रीति अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर बड़े आयोजन होते हैें।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …