*उज्जैन:-DNU*
उच्चय अधिकारियो द्वारा मिले निदेश के पालन को ध्यान में रखते हुए अवैध गतिविधि कार्य की रोकथाम के उद्देश्य से थाना नानाखेड़ा पुलिस ने आज जुआरियो की धरपकड़ की जिसके उपरान्त थाना क्षेत्र इलाके में जुआ खेलते जुआरीयो को पकड़ा
उपनिरीक्षक विकाश देवडा ने बताया मुखविर के माध्यम से जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र के तिरुपति एवेन्यू कालोनी में जुआरियोन रुपयों की हार जीत कर रहे थे मुखविर की सुचाना पर उनी विकाश देवड़ा ने हमराह बल के साथ मुखविर के बताए पते पर दबिज देकर चार जुआरियो को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया वह ताश पते वह नगदी करीब 22710 रुपये जप्त कर थाने लाये पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर जुआरियो ने अपना नाम शहनवाज पिता मो इब्राहिम शेख 2) मंजूर अहमद पिता समीम अहमद 3) आलमशाह पिता हमीद शाह 4)अब्दुल जाकिर पिता अब्दुल मजीद निवासी उज्जैन बताया पुलिस ने चारों जुआरियो पर जुआ एक्ट की कार्यवाही कर न्यायलय में पेश किया
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक विकाश सिंह देवडा प्रधानआरक्षक स्वतंत्र सिंह आरक्षक दिग्विजय सिंह,आरक्षक मुकेश की सरहानीय भूमिका रही।
Check Also
कम्प्यूटर बाबा ने फिर किया दावा भाजपा के 4 विधायक मेरे सम्पर्क में
Spread the loveडीएनयु टाईम्स (राजेंद्र परिहार, उज्जैन) उज्जैन में हुई प्रेस वार्ता में कम्प्यूटर बाबा …