*इंदौर:-बाबा*
शहर के हित में एक अनूठा प्रयास शहर के रेलवे स्टेशन पर आने – जाने वाले बुजुर्गों , विकलांगो , व शारीरिक रूप से अक्षम यात्रियों की तकलीफ को जान कर उनकी सुविधा के लिए दिगम्बर जैन महिला मंडल राजमोहल्ला द्वारा दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष नरेंद्र वेद , शहर कांग्रेस कमेटी के कार्याध्यक्ष विनय बाकलीवाल व पूर्व अध्यक्ष कैलाश वेद के आतिथ्य में रेलवे प्रशाशन को ट्रायसिकल भेंट की गई ।
महिला मंडल की अध्यक्ष प्रमिला गंगवाल ने बताया कि मानव सेवा के कार्यो के अंतर्गत राजमोहल्ला महिला मंडल की सदस्यों द्वारा रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य संजय बाकलीवाल के सहयोग से रेलवे स्टेशन अधीक्षक श्री वीरेंद्र मकवाना को ट्रायसिकल भेंट की गयी । इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजेश चौकसे , मनीष अजमेरा , संजय जैन , जितेंद्र कटारिया , मनोहर झांझरी , सुनील जैन , नीरज जैन आदि विशेष रूप से उपस्थित थे । प्रारम्भ में अतिथि स्वागत प्रमिला गंगवाल , साधना सेठी , शशि बाकलीवाल , ने किया । सुनीता सेठी , सरिता काला , उषा बाकलीवाल , अंजू गंगवाल , सोनिया कासलीवाल , प्रमिला पाटनी , मंजू चौधरी , सुमित्रा रावका , सुरेखा बड़जात्या आदि उपस्थित थी । अतिथि विनय बाकलीवाल व नरेंद्र वेद ने अपने उद्बोधन में राजमोहल्ला महिला संगठन द्वारा किये गए मानव सेवा के कार्य की सराहना की ।
संचालन प्रमिला गंगवाल ने किया व आभार साधना सेठी ने माना ।