Breaking News
Home / Uncategorized / टैली एक अकॉउंटेन्ट की भाषा है सो इसे निरंतर सीखने की आदत बनाये – श्री बाहेती

टैली एक अकॉउंटेन्ट की भाषा है सो इसे निरंतर सीखने की आदत बनाये – श्री बाहेती

Spread the love

डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)

दिनाक 14 दिसम्बर 2019

श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय में टैली एवम जी एस टी पर हुई 45 दिवसीय कार्यशाला का समापन कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  संस्था के अध्यक्ष श्री मनोहर जी बाहेती जी एवम टैली कंपनी से अधिकृत श्री अक्षत जी जिंदल उपस्थित रहे।
संस्था के प्राचार्य डॉ परितोष अवस्थी एवम श्री मनोहर जी बाहेती द्ववारा श्री अक्षत जी जिंदल का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया ।
बाहेती जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे इंजीनियर की भाषा ऑटो कैड होती है वैसे ही टैली एक अकॉउंटेन्ट की भाषा है सो इसे निरंतर सीखने की आदत बनाये
80 % से अधिक अंक प्राप्त विद्यार्थी कुलदीप सोनी एवम गौतम गरडे को फीस की राशि पुरष्कार स्वरूप प्रदान की गई ।
मुख्य प्रशिक्षक श्री जिंदल ने अपने उदबोधन में कहा कि डिग्री या महज चुकाए गए शुल्क की रसीदे मात्र है उन्हें निरतंर स्किल डेवलपमेन्ट पर ध्यान देना चाहिए

संस्था द्वारा अतिथि को स्मृति चिन्ह डॉ पी वाय मिश्र द्ववारा प्रदान किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक प्रो राकेश उपाध्याय ने सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये  कार्यक्रम का संचालन डॉ वंदना मिश्रा द्ववारा एवम आभार प्रो राजेश सेठी द्ववारा किया गया ।।

About DNU TIMES

Check Also

Indore Corona Update-इंदौर में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट 1552 नये मरीज दर्ज

Spread the loveडीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी,इंदौर) Indore Corona Update-इंदौर में अब तक का सबसे बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *