*इंदौर:-DNU*
शहर में अब यातायात पुलिस ने अपनी कार्यशैली में बदलाव करते हुए यातायात नियमों का पालन कराने के लिए एक नया परामर्श केन्द्र खोला है। इस केन्द्र में यदि कोई व्याक्ति या उसके परिवार का सदस्य नियमों को तोडता है या कोई और गलती करता है तो उसे थाने बुलाया तो जाएगा परन्तु नियम का उल्लंघन करने वाले के माता पिता को भी पुलिस थाने में हाजिर होना पडेंगा।
पुलिस की तमात सख्ती के बाद भी जब लोग ट्राफिक रूल को मानने को लिए तैयार नही है ओर अपनी जान जोखिम में डालते है तो पुलिस ने नियम तोडने वाले पर कार्रवाई करने के साथ ही उसके माता पिता या परिवार को जो भी बडा सदस्य होगा उसे थाने बुलाने का प्रावधान किया है। इसके लिए पुलिस ने बकायदा ट्राफिक परामर्श केन्द्र भी शुरू किया है। पुलिस ने बताया कि इसके लिए कुछ नियम भी तैयार किये है जिसके तहत किसी ने ट्राफिक नियमों का पालन नही किया और यातायात के नियमों का उल्लंघन करता हुए पाए जाते है तो उस पर तो कार्यवाही होगी ही साथ ही उसके परिवार को भी यातायात के दफ्तर में पेश होना होगा।
पुलिस के अनुसार इस प्रक्रिया में तहत जब परिवार के सदस्य पुलिस थाने में हाजिर होगें तो उनसे पुलिस काउंसलर नियम तोड़ने वाले से परिवार वालों के सामने नियम न तोड़ने की शपथ दिलाएंगे। इस नए नियम का पालन शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस दौरान दोषी को शपथ लेने के बाद मौत के आंकड़ें, क्षतिग्रस्त वाहन समेत कुछ शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जाएंगी। उल्लेखनीय है कि ज्यादातर ट्रैफिक नियम 18 से 35 साल के बीच के युवा तोड़ते हैं। ऐसे में उन्हें सही राह दिखाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / ट्राफिक रूल तोड़ा तो परिजन थाने होगे हाजिर इंदौर में पुलिस ने खोला परामर्श केन्द्र
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …