*ट्रैफिक हीरो नम्बर 1*
*लोगो को जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस इन्दौर की स्मार्ट पहल*
*इंदौर:-संजय यादव बाबा*
आज दिनांक 26 दिसम्बर को यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में *ट्रैफिक हीरो नम्बर 1* पहल शुरू की गई ।
इस मौके पर पलासिया चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रंजीत सिंह देवके , उप पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार उपाध्याय एवं यातायात थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार मौजूद रहे यातायात पुलिस द्वारा उन वाहन चालकों को सम्मान स्वरूप स्टीकर लगाया गया ।
जो वाहन चालक दोपहिया पर हेलमेट और वाहन के दस्तावेज साथ लिए था ,चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाएं हुए था उन्हें सम्मानित किया गया।
उन दो पहिया वाहन चालक महिलाओं का भी प्रमुखता से सम्मान किया गया जो हेलमेट पहने हुई थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रंजीत सिंह देवके ने *वाहन चालकों से कहा कि अब आपको एक ट्रैफिक मित्र की तरह अन्य वाहन चालकों को यातायात के नियमो का पालन करने के लिए प्रेरित करना है*
उप पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार उपाध्याय ने एक ऐसे कार चालक का सम्मान किया जिसमें सभी सीट बेल्ट लगाए हुए थे । *वाहन चालक ने पुलिस को शुक्रिया करते हुए कहा कि हर वाहन चालक की जिम्मेदारी है कि वो अपने साथ सफर कर रहे लोगो की सुरक्षा का ध्यान रखे ।*
यातायात थाना प्रभारी द्वारा एक कार चालक को रोका गया जिसने सीट बेल्ट गलत तरीके से लगा था कारण पूछने पर बोला कि सर में पिछले पांच सालों से गाड़ी चला रहा हु और इसी तरह से लगाता हु।। थाना प्रभारी ने सही तरीके से सीट बेल्ट पहनने का तरीका बताया ।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक करने की कोशिश निरंतर की जा रही है ताकि सड़क हादसों में कमी लायी जा सके और लोग अधिक से अधिक जागरूक हो
*सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा*