*इन्दौर:-बाबा*
उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र ने इंदौर शहर में घटित हो रही आपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर मो. युसुफ कुरैशी को निर्देशित किया , इसी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्रसिद (अपराध शाखा) इंदौर द्वारा क्राइम ब्रांच इंदौर को ऐसी प्रत्येक आपराधिक गतिविधि जो इंदौर शहर व उसके आसपास घटित हो रही जिनमें
लिप्त रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने हेतु लगाया था। आज क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस को मुखबीर के जरिये सूचना मिली की भंवरकुआ थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश मिलकर डकैती की योजना बना रहे है सूचना की सत्यता की जांच व अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिसभंवर कुआ थाना पुलिस को साथ लेकर संयुक्त रुप से मूखबीर द्वारा बताये स्थान पर पहुंची, सूचना मुताबिक
बताये स्थान से 4 संधिग्ध लोगों को गिरफ्त में लिया जिनसे उनका नाम पता पूछने पर अपना
उम्र निछत्रीपुरा नाम 1. मो. दाऊद पिता बब्लू वकील एहमद जाति मंसुरी 19 साल . दुलदुल
घोडा इंदौर 2 से ऊर्फ सर्फराज पिता मो. निशार जाति रहमानी उम्र 19 साल नि. नार्थ
खान हरसिद्धि नाले के किनारे इंदौर 3शाहिल खान उर्फ आरजू पिता अलाउद्दीन उम्र 20
साल निवासी साउथ गफ्फूर खा की बजरिया मदीना बिल्डीग बडवाली चोकी थाना सदर बाजार इंदौर 4 मो.कैफ पिता शहीद खान उम्र 18 साल नि. 266 आजाद नगर अलफला रोड मुर्गी केन्द्र इंदौर व 5, जाविर निवासी सदर बाजार जो अभी फरार हैंआरोपिगयों के कब्जे से
घातक हथियार पिस्तोल व चाकू भी बरामद हुए है । आरोपीगणों से पुलिस पुछताछ की गई जिसमें मालूम हुआ कि आरोपिगण पूर्व में भी कई ।आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे है, आरोपी मो. दाऊद पिता बब्लू वकील एहमद जाति। मंसुरी उम्र 19 साल नि. छत्रीपुरा दुलदुल घोडा इंदौर के खिलाफ थाना छत्रीपुरा में लड़ाई
झगडे व मारपीट के प्रकरण पंजीबद्ध है, अन्य आरोपी सेफु ऊर्फ सर्फराज पिता मो. निशार
जाति रहमानी उम्र 19 साल नि, नार्थ हरसिद्धि नाले के किनारे इंदौर के खिलाफ भी लडाई
झगडा व 307 भादवि जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। उक्त सभी आरोपीगणों से शहर में
लगातार हो रही घटनाओं के बारे में भी पुछताछ की जा रही है, इन आरोपियों पर कई पुरानी। घटनाओं को अंजाम देने की भी आशंका है जिसकी भी जांच की जा रही है। ये आरोपी
मोबाईल चोरीयामारपीट जैसी घटनाओं में भी शामिल है जिनकी पुष्टि सदर बाजार भंवरकुआ छत्रीपुरा थानों में पंजीबद्ध हुए प्रकरणों से की जा चुकी है ।
पुलिस पूछताछ में आरोपी दाउद आटोरिक्शा चलाने का काम करता है पिछले कुछ दिनों
आटो चालक व उसके साथियों व्दारा लूट की घटनाएं कारित करने की सूचनाएं सामने आई
है। आरोपियों से इन घटनाओं की पूछताछ की भी पुछताछ की जा रही है। आरोपीयों द्वारा
कई क्षेत्रों में मोबाईल छीनने की घटना को अंजाम दिया गया है व मोबाईल छीनने के बाद
आईएमईआईबदलने का भी काम आरोपीगणो द्वारा किया जा रहा था। सभी आरोपी 1. मो. दाऊद पिता बब्लू वकील एहमद जाति मंसुरी उम्र 19 साल नि. छत्रीपुरा
दुलदुल घोडा इंदौर2 सेफु ऊर्क सर्फराज पिता मो. निशार जाति रहमानी उम्र 19 साल नि.
नार्थ हरसिद्धि नाले के किनारे इंदौर 3.शाहिल खान उर्क आरजू पिता अलाउद्दीन खान उम्र
20 साल नि. 7 साउथ गफ्फूर खा की बजरिया मदीना बिल्डीग बडवाली चोकी थाना सदर
बाजार इंदौर 4 मो.कैफ पिता शहीद खान उम्र 18 साल नि. 266 आजाद नगर अलफला रोड
मुर्गी केन्द्र इंदौर व . जाविर निवासी सदर बाजार के खिलाफ थाना भंवरकुआ अन्तर्गत अप
क्र. 485/18 धारा 399/402 भादवि व 25 आम्र्स एक्ट कायम कर लिया गया प्रकरण मे
सभी आरोपीयो से इंदौर शहर में घटित अपराधो व उनमें शामिल आरोपीयो के अन्य साथियों
के बारे मे पुछताछ कि जा रही है। संभावना है कि आरोपीगणो की शहर में घटित कई अपराधो मे सलंग्नता की पुष्ठी हो सकेगी।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / डकैती की योजना बना रहे कुख्यात बदमाशों की गेंग क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में मोबाईल छीनने की घटना को देते थे अंजाम, आरोपीयो द्वारा बदला दिये जाते थे छीने हुए मोबाईल फोन के आईएमईआई
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …