*इंदौर:-बाबा यादव*
डाक टिकट संग्रहण में रुचि रखने वाले स्कूली विद्यार्थियों के लिए पोस्ट ऑफिस नई योजना शुरू करने जा रहा है। ऐसे छात्रों को 6 हजार रुपए सालाना छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। छात्रवृत्ति पाने के हकदार विद्यार्थियों को इसके लिए पोस्ट ऑफिस की परीक्षा को उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा।
इंदौर परिक्षेत्र की निदेशक प्रीति अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष डाक विभाग दीनदयाल डाक छात्रवृत्ति योजना के तहत विद्यार्थियों को चयनित करता है। पोस्ट ऑफिस में डाक संग्रहण व वितरण का काम फेलेटिली विभाग के पास है। यह विभाग समय-समय पर महापुरुषों, पर्यटन स्थल व अन्य ऐतिहासिक वस्तुओं, जनप्रतिनिधियों के फोटोयुक्त डाक टिकट जारी करता है। इन डाक टिकटों को देखने हर वर्ष जीपीओ में प्रदर्शनी भी लगाई जाती है, जिसे देखने कई लोग आते हैं। वहीं, कुछ स्कूली विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जो डाक टिकट संग्रहण में रुचि रखते है। ऐसे छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की योजना है।
योजना में कक्षा 6ठी से 9वीं तक के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। चयनित विद्यार्थियों का स्कूल तथा पोस्ट ऑफिस में सदस्य होना अनिवार्य है। चयनित विद्यार्थियों की परीक्षा अगले माह इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और भोपाल में होगी। परीक्षा देने जाने-आने का शुल्क विद्यार्थी को वहन करना होगा। परीक्षा में 15-15 विद्यार्थियों का चयन छात्रवृत्ति के लिए किया जाएगा। छात्रवृत्ति केवल एक वर्ष के लिए ही दी जाएगी। उधर, जिन विद्यार्थियों को एक बार छात्रवृत्ति मिलेगी,वे दूसरे वर्ष परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। दूसरे वर्ष नए विद्यार्थियों को अवसर दिया जााएगा।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …