*इंदौर:-बाबा*
इंदौर शहर पुलिस के लिए एक बहुत ही सुखद खबर निकल के आ रही है। जो कि हमारे शहर इन्दौर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र को पीसमेकर वीरता पुरुस्कार 2018 से नवाजा जाएगा। इंदौर के पीस मेकर हरिनारायण चारि मिश्र को कल यानी 21 जुलाई को जनरल बीके सिंह अवार्ड से नवाजेंगे। देश की नंबर वन पुलिस मैग्जिन ऐसे अफसरों का सम्मान करने जा रही है, जिन्होंंने अपनी सेवा से समाज और शहर के लिए काफी अच्छा कि या हो और नए कीर्तिमान गढ़े हों। उनमें से एक हैं हमारे इंदौर के डीआईजी हरिनारायणचारि मिश्र। डीआईजी ने इंदौर में शांति कायम करने के साथ-साथ शहर में गुंडो का खौफ भी खत्म किया है। उन्होंने स्मार्ट पुलििंसंग से शहर का नाम आगे बढ़ाया है। सोशल मीडिया पर भी एक्टिवेट रहते हैं। कई बड़े इवेंट जैसे पीएम,सीए, हिलेरी क्विंटल दौरा या क्रिकेट मैच सुरक्षा को बखूबी संभाला है। यह मध्यप्रदेश के लिए भी गौरव की बात है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …