*डीएवीवी की निरीक्षण समिति ने किया अवलोकन*
खरगोन:-शासकीय विधि महाविद्यालय खरगोन में एलएलबी द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रम की संबद्धता एवं प्रथम वर्ष के नवीनीकरण के लिए शुक्रवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की निरीक्षण समिति द्वारा अवलोकन किया। समिति द्वारा विधि महाविद्यालय के दस्तावेजों, लाईब्रेरी, कम्प्यूटर लेब, खेल मैदान आदि का अवलोकन किया गया। समिति द्वारा अपनी अनुशंसा विश्वविद्यालय की स्टेंडिंग समिति को देगी, जिसमें विधि द्वितीय वर्ष प्रारंभ करने की विश्विद्यालय अनुशंसा करेगा। अवलोकन के दौरान समिति में विधि संकाय चेयरमेन डॉ. इमामुर्रहमान, डॉ. अर्चना राका एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. मिर्जा शामिल थे। इस अवसर पर डॉ. आरएस देवड़ा, प्रो. चंद्रभान त्रिवेदी, प्रो. सतीष कुमार बैस, प्रो. विवेक कुमार सिंह, प्रो. देवेंद्र दर्रा एवं प्रो. दिग्विजय सिंह मंडलोई उपस्थित रहे।