*इंदौर:-DNU*
गांधीनगर थाने पर शारदा पति प्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने सूदखोर भाइयों सावन परमार और राहुल परमार को गिरफ्तार। इन्होंने 4 साल पहले उधार लिए गए एक लाख रुपए के बदले डेढ़ लाख रुपए वसूल लिए फिर भी 2 लाख रुपए मांग रहे थे। दोनों भाइयों ने इस परिवार के साथ वसूली के लिए मारपीट और गाली-गलौच थी।
शिकायत में बताया गया की उन्होंने ब्याज पर रुपए उधार लिए थे। पैसा लेते समय सावन परमार को एक कोरे चेक व एक स्टाम्प दिए थे। जिसका ब्याज मैं डेढ़ लाख रुपए चुकी हूँ। 3 अगस्त को सावन परमार व राहुल परमार दोनों आकर गालियां देने लगे और धमकी दी कि तुम्हारें पति को मार डालेगें और लडकियों को उठवा देगें। इसके बाद फिर सावन और राहुल मेरे घर पर आए और गाली-गलौच। मैंने कहा कि मेरे पति घर पर नहीं हैं, तो दोनों बोले कि मेरे पैसे ब्याज सहित 2 लाख 10 हज़ार हो गए हैं। पैसे दे देना नहीं, तो तेरे आदमी को रोड पर ही मार डालेगें। तेरा घर खाली करवा देगें। मेरी लडकी को भी सावन ने हाथापाई करके दो थप्पड मार दिए। महिला ने बताया कि इलाज में हमारा सारा पैसा लग चुका है। मेरी हालत इतनी खराब है कि मैं इनका पैसा नहीं चुका सकती! हमारी हालत पैसे देने की नहीं है। सावन और उसका भाई राहुल दोनों 3% ब्याज के बजाए 5% ब्याज मांग रहे है। हम लोग इन दोनों से काफी परेशान हो चुके है।
इस शिकायत पर पुलिस गांधीनगर ने धारा 452, 294, 323, 504, 34 भादवि एवं मध्यप्रदेश ऋणियो का संरक्षण अधिनियम का पाया जाने से अपराध पंजीबध्द किया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान तत्परता पूर्वक कार्यवाही करतें हुए आरोपी सावन परमार और राहुल परमार को गिरफ्तार किया गया। उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।
Check Also
चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक को पड़ी भारी, पुराने रिकॉर्ड मिलाकर भरना पड़ा 10 हजार का चालान
Spread the loveडीएनयु टाइम्स ( धर्मेंद्र सोनी, इंदौर ) चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक …