डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
अवैध रूप से पौने 2 किलो डोडा चूरा लिए आरोपी पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में
आज दिनांक 29अगस्त 2019 की रात्रि लगभग 10:30 बजे थाना हीरानगर क्षेत्र अन्तर्गत खातीपुरा पुल के पास एक आरोपी को हीरानगर पुलिस द्वारा पौने 2 किलो डोडा चूरा सहित पकड़ने मे सफलता हासिल की है।
थाना हीरानगर के उप निरी एम एल अहिरवार को मुखविर से यह सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति खातीपुरा पुल के पास सर्विस रोड पर एक थैला मे डोडा चूरा लिये खड़ा है।उक्त सूचना पर पुलिस दल ने मौके पर पहुँच कर आरोपी भरत पिता राम सिंह राजपूत उम्र 26 साल नि गौरीनगर इंदौर को अवैध रूप से पौने 2 किलो डोडा चूरा बेचने के लिए रखे हुए गिरफ्तार किया गया।आरोपी के खिलाफ धारा 8/15 NDPS Act के तहत मामला कायम किया गया है।आरोपी से मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध मे गहन पूछताछ की जा रही है।उसे कल न्यायालय मे पेश किया जाएगा।
उक्त कार्रवाई में थाना हीरानगर के उप निरी एम एल अहिरवार ,प्र.आर.पंकज राजावत,आर. अजीत यादव, सुनील बाजपेयी और महेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।