*ड्यूटी पर आते ही चपरासी सोसायटी का ताला तोड़ रहे चोर को देखकर चिल्लाया , चोर 25फुट ऊँचाई से कूदकर भाग निकला* ।
*चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद, मोहल्ले में भय का माहौल*
*भगवानपुरा:-विजय पाटिल*
बुधवार रात्रि नगर की जिला सहकारी बैंक व सोसायटी के ताले टूटे चोर चोरी करने में असफल रहे घटना रात साढ़े 8बजे की है जब बैंक के चपरासी योगेश सोनारे खरगोन से डेली नाईट ड्यूटी के लिए बैंक पहुँचे ही थे तब उन्होंने देखा कि चेनल गेट का ताला टूटा हुआ नीचे गिरा था वह ऊपर गया और देखा कि चोर सोसायटी के गेट का ताला तोड़ रहा था तभी वह ताला तोड़ रहे चोर को देखकर चिल्लाया जिसपर मौके से चोर पहली मंजिल से कूदकर भाग निकला घटना के वक्त पास ही एक दराता भी मिला है और पुलिस भी मौके पर पहुँची । इस घटना से मोहल्ले में भय का माहौल है बताया जा रहा कि चोर एक से अधिक थे । गनीमत रही कि चोर ने जिला सहकारी बैंक के मुख्य चैनल गेट का ताला नही तोड़ा व पास ही एक छोटा चैनल गेट है जो ऊपरी मंजिल पर जाने का है जहाँ पर सोसायटी का ऑफिस है वहा चोरी करने का प्रयास किया गया जिसमे चोर ने ऊपर का मुख्य गेट का नकुचा उचकार टाला तोड़ दिया लेकिन चोरी करने में नाकाम रहे । चेनल गेट के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर ।