डीएनयु टाईम्स ,इंदौर
इंदौर पुलिस ट्रैनिंग कॉलेज घोषित हुआ तम्बाकू मुक्त ट्रैनिंग कॉलेज
एसपी पुलिस ट्रैनिंग कॉलेज श्री तुषार कांत अवस्थी ने बताया कि 26 अगस्त 2019 को एक अभियान प्रारम्भ किया गया जिसमे ट्रैनिंग कॉलेज को तंबाकू एवं धूम्रपान मुक्त ट्रेनिंग कॉलेज बनाने का संकल्प लिया गया.
जिसे पूरी दृढ़ता से कार्यान्वित करने के लिये स्टाफ द्वारा सतत प्रयास किया गए, जिसके पश्चात दिनांक 24 सितम्बर 19 को “एंटी तम्बाकू स्क्वाड” द्वारा जांच किये जाने पुलिस ट्रैनिंग कॉलेज इंदौर को तम्बाकू मुक्त घोषित किया गया.