*इंदौर:-dnu*
इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर भौरासा थाना क्षेत्र के ग्राम फार्मपिपलिया के पास कल रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें भोपाल से इंदौर जा रहे तीन युवकों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार तेज रफ्तार से अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से जा टकराई। कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बॉडी देर रात को सोनकच्छ उप स्वास्थ्य केंद्र भेजी गई है और शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे थे जिसमें बताया जा रहा है कि कल रात भोपाल मार्ग पर कार दुर्घटना में मृत तीनों छात्रों की शिनाख्त हो गई।तीनों ही इंजीनियरिंग के छात्र थे जोअपने दस्तावेज वेरिफाई कराने भोपाल गए थे और लौटते समय उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त होने से उनकी मृत्यु हो गई।। जानकारी के अनुसार इस भीषण दुर्घटना में कार काट कर शवो को निकाला गया।मृतकों के नाम हर्षल , शिवम भावसार और अभिषेक निवसी महू पता चले है। तीनो शव इंदौर लाये गए।…
मामला
Check Also
चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक को पड़ी भारी, पुराने रिकॉर्ड मिलाकर भरना पड़ा 10 हजार का चालान
Spread the loveडीएनयु टाइम्स ( धर्मेंद्र सोनी, इंदौर ) चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक …