Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / धार / *तीन दिवसीय अतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन पीजी कॉलेज धार द्वारा संपन्न*

*तीन दिवसीय अतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन पीजी कॉलेज धार द्वारा संपन्न*

Spread the love

*तीन दिवसीय अतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन पीजी कॉलेज धार द्वारा संपन्न*

*बाबा-9926010420*

*धार:-* इस अंतरराष्ट्रीय वेबीनार “ इंटरनेशनल वेबीनारऑन इमर्जिंग ट्रेंड्स इन मैटेरियल साइंस-2020 “ का शुभारंभ 5  जुलाई 2020 को हुआ! कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एच एल फुलवरे तथा प्रशासनिक अधिकारी डॉ इंजु खान ने किया ! कार्यक्रम का सफल संपादन भौतिकी विभाग के विभाग अध्यक्ष व एआईपीटीआरसी -09 के अध्यक्ष डॉक्टर बीडी श्रीवास्तव सर की अध्यक्षता (के नेतृत्व ) में एमपीएचईक्यूआईपी (MPHEQIP) के तत्वाधान में संपन्न हुआ! कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री प्रो. सागर सेन ने बताया की देश विदेश के 1400 प्रतिभागियों ने उत्साहित होकर इस वेविनार में भाग लिया हे एवं इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी  फेसबुक लाइव पर भी कराया गया। पूरे कार्यक्रम में  देश विदेश केराष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं में 7 वैज्ञानिक तथा EMINENT प्राध्यापक गणों ने अपना बहुमूल्य समय देते हुए प्रतिभागियों को बहुत ही अच्छी जानकारी दी|
समापन में एमपीएचईक्यूआईपी (विश्व बैंक ) की डॉ उषा नाइकने अपना उद्बोधन दिया | इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में के देश – विदेश के जाने माने वैज्ञानिकों तथा सेवानिवृत्त विद्वानों ने अपना उद्बोधन दिया जिन में सेवानिवृत्त डॉक्टर बीडी श्रीवास्तव, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, डॉ अजय गुप्ता भूतपूर्व डायरेक्टर IUC DAE यूजीसी कंसोर्सियम इंदौर, डॉक्टर संजय सिंह आईआईटी बीएचयू, डॉ सुनील कुमार (वैज्ञानिक) सिंगापुर व डॉ आशुतोष मिश्रा विभाग अध्यक्ष, भौतिकी विभाग देवी अहिल्या विश्वविद्यालय मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में रिसोर्स पर्सन के रूप में प्रोफेसर अजय गुप्ता जो कि अमिटी सेंटर फॉर स्पिंट्रॉनिक्स मटेरियल के डायरेक्टर है व भूतपूर्व डायरेक्टर IUC- DAE यूजीसी कंसोर्सियम इंदौर के साथ हुई उन्होंने multi-layer केस स्टडी पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया उसके बाद प्रोफेसर रत्नेश गुप्ता जो कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ इंस्ट्रूमेंट विभाग के विभागाध्यक्ष हैं उन्होंने मैग्नेटिक MATERIAL के बारे में पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया| प्रथम दिवस के द्वितीय सेशन में डॉक्टर सौरभ सिंह यह एनर्जी मटेरियल लैबोरेट्री, टोयोटो में स्थित टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट जापान में वैज्ञानिक है | उन्होंने थर्मोइलेक्ट्रिक मैटेरियल परकिए गए शोध कार्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी |
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर प्रथम सेशन मेंडॉक्टर श्यामल चटर्जीजोकिआईआईटी इंडियन इंस्टिट्यूटऑफ़टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर में एसोसिएटप्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं उन्होंने नैनो स्ट्रक्चर मेटीरियल के विषय पर व्याख्यान दिया| द्वितीय सेशन मेंडॉ मनीष कुमार ,पोहांगएक्सिलरेटरलैबोरेट्रीसाउथ कोरिया में कार्यरतवैज्ञानिक है |उन्होंने विशेषतः वैनेडियमऑक्साइड उनके द्वारा किए गए शोध कार्य के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी |
कार्यक्रम के तृतीय दिवस के प्रथम सेशन में डॉ अरविंद योगी जो कि  IUC -DAE  इंदौर में वैज्ञानिक है उन्होंने सिंगलक्रिस्टलग्रोथ पर अपने विचार व्यक्त किए तथा उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों पर बात की| द्वितीयसेशन में संजय कुमार उपाध्याय जोकि इस वक्त IISCबेंगलुरुमें कार्यरत है,टाइप टूमल्टीप्लाईमटेरियल पर व्याख्यान दियाऔर उनके द्वारा किए गए शोध कार्य पर बहुत ही अच्छा व्याख्यान दिया|
कार्यक्रम का सफल संयोजन डॉ दारा सिंह वासकेल सह संयोजक डॉक्टर अनुराधा गुप्ता व प्रोफेसर प्रदीप बैरागीके द्वारा किया गया|कार्यक्रम केकोऑर्डिनेटर डॉ मोना गुप्ता व आशुतोष शर्मा रहे|
कार्यक्रम के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी सागर सेन ने आभार माना।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

4 comments

  1. Your college is best webinar and published very nice share you are webinar for other college very very good thank you all staff technical stop and resource persons

  2. Dr Aarti Sharma

    Session was very useful

  3. Dr Aarti Sharma

    Useful

  4. Dr Aarti Sharma

    Nano technology

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *