डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी , इंदौर)
इंदौर 4 नवम्बर,2019
युवा कलाकारों की संस्था रंग रेखा द्वारा ” पर्यावरण बचाओ’ विषय पर तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी इंदौर में आयोजित की जा रही है। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ 5 नवम्बर को प्रीतमलाल दुआ सभागृह परिसर में स्थित कलावीथिका में होगा। यह प्रदर्शनी 7 नवम्बर तक चलेगी। इस दौरान चित्रकला पर आधारित कार्यशाला और संवाद कार्यक्रम भी होंगे।
संस्था रंगरेखा की रेखा सिंह ने बताया कि मंगलवार 5 नवम्बर को शाम 5 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन संचालक मध्यप्रदेश स्कूल ऑफ ड्रामा श्री आलोक चटर्जी द्वारा किया जायेगा। बुधवार 6 नवम्बर को सुबह साढ़े 11 बजे से श्री भालू मोंडे के साथ विभिन्न कलाओ की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित होगी। गुरुवार 7 नवम्बर को प्रातः सत्र में वरिष्ठ चित्रकारों के साथ संवाद किया जायेगा। शाम को प्रदर्शनी का समापन होगा। प्रदर्शनी प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से शाम 8 बजे तक खुली रहेगी।