डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर- 26 जून 2019
थाना हीरानगर क्षेत्र के सुखलिया डी एम सेक्टर मे दिनाँक 8/6/19 को स्थानीय निवासी विशाल साकल्प से शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने और न देने पर अपने साथियों के साथ उसकी मारपीट करने और आसपास खड़ी 2 चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले बदमाश शुभम उर्फ भिंडी पिता विजय सिंह राजपूत नि 31 वीणा नगर इंदौर को आज मुखबिर की सूचना पर एमआर-10 चौराहे के पास से हीरानगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।प्रकरण मे आरोपी के विरुध्द धारा 327,323,506,427 ,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।प्रकरण के अन्य आरोपी पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
उक्त सफल कार्यवाही मे थाना हीरा नगर के प्रआर. राकेश चौहान,आर. मुकेश जादोन आर रेवाशंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।