डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी , इंदौर)
इंदौर 4 नवंबर 2019
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव के अध्यक्षता में आज अंतर्विभागीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने कहा कि जिले में विशेष मुहिम चलाकर सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सभी दिव्यांगों के दिव्यांगता का प्रमाण पत्र मेडिकल बोर्ड द्वारा बनवाए जाएं। इसके लिए हर ब्लॉक स्तर पर जनपद पंचायत परिसर में शिविर लगाया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में जनता, प्रशासन, जनप्रतिनिधि और स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से “जलशक्ति अभियान’’ चलाया जाए तथा जल संरचनाओं का संरक्षण किया जाए।
बैठक में टीएल, सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई के प्रकरणों का समय सीमा में समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। बैठक में चोरल की नल जल योजना, शिक्षा के अधिकार के तहत जिले में बच्चों के प्रवेश, स्वास्थ्य विभाग में टीकाकरण तथा योजनाओं के प्रचार-प्रसार आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन श्रीमती नेहा मीना, श्री अजय देव शर्मा, श्री पवन जैन, श्री बीबीएस तोमर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।