*इंदौर:-बाबा*
बनेडिया तालाब बारिश के मौसम में भी सूखे की मार झेल रहा है। इसे प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा तालाब माना जाता है। हालांकि, प्रदेश के अन्य अंचलों में बारिश ने अच्छा असर दिखाया, लेकिन इंदौर से सटे देपालपुर क्षेत्र का बनेडिया तालाब अल्प वृष्टि के चलते सूखे की मार झेल रहा है। लगभग 1600 एकड़ में फैले इस तालाब के एक हिस्से में कुछ पानी बाकी हिस्सों में बच्चे फुटबॉल खेलते है।
देपालपुर क्षेत्र में पानी कम गिरने से ये स्थिति बनी है। ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई, क्योंकि इस क्षेत्र में सोयाबीन की खेती की जाती है और किसानों ने बुआई शुरू कर दी थी। बारिश कम होने से अब उनके चेहरे पर चिंता नजर आ रही है। किसान राजेंद्र चौधरी और गजानंद पटेल मुताबिक बनेडिया तालाब से आसपास के 8-10 गांवों को पानी मिलता है। लेकिन, अगस्त माह के प्रारंभिक सप्ताह तक भी तालाब सूखा पड़ा है। ऐसे में सोयाबीन की फसल का नुकसान तो होना ही है, साथ आने वाले समय में गेंहू, चना और प्याज की खेती पर असर पड़ेगा। तालाब के सूखने से ग्रामीणों की मुश्किलें भी बढ़ गई है। लेकिन, किसानों को उम्मीद है कि इंद्र देवता मेहरबानी करेंगे। यदि ऐसा नहीं होता, तो किसानों की मुश्किलों को दूर करने के लिए सरकार को जद्दोजहद करना पड़ेगी! क्योंकि, प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा तालाब सूखे की मार झेल रहा है।
Check Also
मंगलेश्वर महादेव निकले नगर भृमण पर। पड़ते पानी मे प्रजा के हाल जाने।
Spread the loveविमल फौजी देपालपुर। सावन माह का आखिरी सोमवार को मंगलेश्वर महादेव का भी …