Breaking News
Home / इन्दौर / देवी अहिल्या विश्वविध्यालय में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा धारा 52 लागू
IMG-20190624-WA0008

देवी अहिल्या विश्वविध्यालय में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा धारा 52 लागू

Spread the love

*इंदौर:-बाबा यादव*
शहर केे देवी अहिल्या विश्वविध्यालय में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा धारा 52 लागू कर दी गई है। इसकी मुख्य वजह रविवार को सीईटी परीक्षा में हुई गड़बड़ी के सामने आने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने विश्वविद्यालय में धारा 52 लगाने की घोषणा की है| मंत्री पटवारी ने प्रबंधन की जांच के दौरान शिकायतों के प्रमाणित पाते ही सख्त कार्रवाई की है।
सीईटी कराने में हुई गड़बड़ी को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तमाम आरोपों से घिरा हुआ है। गड़बड़ी के बाद सीईटी ग्रुप डी की परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। वहीं सोमवार सुबह प्रदर्शन करने आए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कुलपति से कहा था कि परीक्षा नहीं हुई तो क्या अब बच्चे फांसी लगा लें क्या..? टेस्ट में ऐसी स्थिति क्यों बनी, उक्त कंपनी पर कार्रवाई होना चाहिए। इस बात को लेकर कुलपति ने कहा था कि हम कंपनी पर कार्रवाई करेंगे।
हुआ यूं कि रविवार विश्वविद्यालय द्वारा सुबह 10 से 12 बजे के बीच ग्रुप ए-1 और ग्रुप डी-2 की परीक्षा करवाई गई थी। इस परीक्षा को आधे छात्र तकनीकी खराबी के चलते नहीं दे सके। वहां मौजूद छात्रों और उनके अभिभावकों ने गड़बड़ी के कारण हंगामा कर दिया। तकनीकि समस्या के कारण छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दूर दराज से आए छात्र विवि प्रबंधन के खासे नाराज दिखे। ग्रुप ए-1 की परीक्षा का पेपेर सर्वर के कारण डाउनलोड नहीं हो पा रहा था इसलिए परीक्षा सवा घंटे देरी से शुरू हुई। तो वहीं ग्रुप डी-2 की परीक्षा रद्द कर दी गई। पेपर डाउनलोड न होने की गड़बड़ी के बाद छात्र और अभिभावक परेशान होते रहे। परिजनों के हंगामे के बाद विवि प्रशासन की आंखे खुली और तत्काल एक आपातकाल बैठक बुलाई गई। इस परीक्षा को करवाने के लिए इंदौर शहर में कुल 24 सेंटर्स एवं देशभर में 24 शहरों के 50 सेंटर्स बनाए गए थे।  विश्वविद्यालय प्रशासन ने 22 विभागों के 65 कोर्स में एडमिशन कराने के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर छात्र संगठन भी रविवार को काफी सक्रिय नजर आया। एनएसयूआई ने जहां उच्च शिक्षा मंत्री को पूरे मामले की जानकारी दी और परीक्षा में भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की वन्ही मामले में छात्र नेताओं ने गड़बड़ी की जांच के लिए भोपाल की टीम से करवाने की मांग उठाई। गंभीरता दिखाते हुए मंत्री ने तुरंत भोपाल में अधिकारियों को जांच के लिए आदेश दिए, साथ ही एबीवीपी संघटन द्वारा भी प्रदर्शन किया गया।

About DNU TIMES

Check Also

*पेडमी में गायों की मौत सरकार की नाकामी* *गौशाला का संचालन करने वाले पदाधिकारियों पर दर्ज हो मुकदमा – संजय शुक्ला*

Spread the love*पेडमी में गायों की मौत सरकार की नाकामी* *गौशाला का संचालन करने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *