डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
सहा. आयुक्त आबकारी, जिला इंदौर श्री राज नारायण सोनी एवं नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री संतोष कुशवाह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान “Clean Circle – Green Circle” के तहत जिले में अवैध मदिरा से संबंधित समस्त गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है, इसी कड़ी में दिनांक 02 जनवरी2020 को रात्रि मे आबकारी व्रत मालवा मिल अ के स.जि.आ. अ. श्री आर के निगम के मार्गदर्शन मे उप- निरीक्षक देवेन्द्र शर्मा एवं टीम द्वारा जंजीर वाला चौराहा के पास आरोपी सोनू पिता ओमप्रकाश के कब्जे से 100 पाव देसी मसाला मदिरा एवं
वाहन एक्टिवा MP 10 MQ 1829 बरामद की जाकर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (1) क म. प्र. आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार किया गया। प्रकरण विवेचना में लिया गया
जप्त वाहन और मदिरा का मूल्य लगभग 45000 हज़ार रूपए।
कार्यवाही में मुख्य आरक्षक रवि कौशल आरक्षक रुचिर धुर्वे एवं कमलेश निहोरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा,