डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
आबकारी वृत्त पलासिया इंदौर की कार्यवाही , देशी शराब के तस्कर को भेजा जेल
कलेक्टर इंदौर श्री लोकेश जाटव के निर्देशानुसार एवं सहा. आयुक्त आबकारी, जिला इंदौर राज नारायण सोनी के के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान “Clean Circle – Green Circle” के तहत जिले में अवैध मदिरा से संबंधित समस्त गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है, इसी कड़ी में दिनांक 28 दिसंबर 2019 को रात्रि मे आबकारी व्रत पलासिया के स.जि.आ. अ. श्री गिरीश सिकरवार के मार्गदर्शन मे उप- निरीक्षक मनोहर खरे एवं टीम द्वारा रविन्द्रनगर में PWD Office के पास आरोपी सुजल पिता दिनेश राठौर के कब्जे से 300 पाव देसी प्लेन मदिरा बरामद की जाकर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (1) क (2), म. प्र. आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार किया गया,
आरोपी को मान. न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए,
कार्यवाही में मुख्य आरक्षक चंद्रकांत ईंगले आरक्षक सतेज कोपरगांवकर एवं तरुण जाट का महत्वपूर्ण योगदान रहा,