डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी)
आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत देशी-विदेशी मदिरा सहित वाहन जप्त
धार। कलेक्टर श्रीकांत बनोठ के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में जिले के वृत्त कुक्षी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गश्त के दौरान ग्राम आली के इमलीपुरा फलिया में मोटरसाइकिल से नानपुर जिला अलीराजपुर से क्रय कर अराड़ा के रास्ते आली की ओर परिवहन कर ले जाई जा रही तीन पेटी वास्को केन बियर दो पेटी देशी मदिरा प्लेन तथा एक पेटी रॉयल नाईट व्हिस्की की कुल 63 बल्क लीटर मात्रा जप्त कर आरोपीगण कमलेश पिता राधू तथा मंतर पिता राधेश्याम को मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा के अंतर्गत गिरफ्तार कर प्रकरण कायम किया गया। शराब तथा वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 48560/-रु है।
उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत मंडलोई, आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ला तथा आरक्षक जोत सिंह मावी,पदमा बघेल और रतना अमलियार की टीम द्वारा की गई।