*इंदौर:-बाबा*
विधानसभा चुनाव में इस बार फर्जी वोटर मतदान नहीं कर सकें, इसलिए निर्वाचन कार्यालय ने जांच-पड़ताल के बाद शहर से हजारों फर्जी वोटरों के नाम हटा दिए हैं। नई अंतरिम वोटर लिस्ट आगामी 31 जुलाई को जारी कर दी जाएगी। इसी दिन मतदाता नामावली का ड्रॉफ्ट भी प्रकाशित किया जाएगा। प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ बैठक में उनके विचार लिए जाएंगे।
भाजपा व कांग्रेस नेताओं ने मतदान सूची में बड़ी गड़बड़ी की शिकायत की थी। इसमें मतदाताओं के नाम, फोटो व पते गलत बताए गए थे। शिकायत के बाद इस मामले में निर्वाचन कार्यालय ने गंभीरता दिखाई। सूची में सर्वाधिक फर्जी वोटर क्षेत्र क्रमांक 1 में मिले हैं। इंदौर-भोपाल से कुल 3 लाख वोटर फर्जी नाम से दर्ज थे। वोटर लिस्ट ड्रॉफ्ट को अंतिम रूप देने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में काम जोरों पर चल रहा है। सभी जिलों की रिपोर्ट इस कार्यालय में पहुंच चुकी है। सूची में जिन फर्जी वोटरों के नाम जोड़े गए थे, इनमें कई मल्टीपल एंट्री के साथ एब्सेंट, शिफ्टेड, डेड श्रेणी के वोटर भी शामिल थे। सबसे ज्यादा 35 हजार तथा क्षेत्र क्रमांक 5 से 32 हजार वोटर हटाए गए हैं। विधानसभा तीन व महू में 19-19 हजार, राऊ विधानसभा में 20 हजार वोटर फर्जी मिले।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …