इन्दौर:-जहा एक और इंदौर जिले को हराभरा करने के लिए आम जनता और संगठन प्रयास कर रहे है वही दूसरी और सालो पुराने पेड़ो को नगर निगम के उपायुक्त कैलाश जोशी के समर्थन से काटा जा रहा है उसी कड़ी में आज इंदौर में 10 बड़े और पुराने पेड़ो की बलि दी गई .
जन अधिकार संगठन के सुनील खंडेलवाल दवारा शिकायत करने पर भी इन अवैध पेड़ काटने वालो पर कोई कार्यवाही नहीं हुई वार्ड नंबर 21 जोन क्रमांक ५ के सुन्दर नगर में स्थित श्रीहरी पब्लिक स्कूल के संचालक दवारा 10 से ज्यादा बढ़े और हरे भरे पेड़ो को काटा गया ओर उन पर गोबर लगाकर छुपाने की कोशिश की गई.| निगम उपायुक्त कैलाश जोशी ने बैठक का बहाना कर दिन भर फ़ोन नहीं उठाया तो उन्हें सन्देश भेजकर सुचना दी और शिकायत की | उद्यान विभाग के कंट्रोल रूम में मनोज से भी शिकायत की गई उन्होंने भी कार्यवाही करने से इंकार कर दिया फिर वार्ड 21 के उद्यान दरोगा मनोज राठौर को शिकायत करने का प्रयास किया तो उन्होंने भी छुट्टी पर होने का बहाना कर कार्यवाही नहीं की.
जोनल अधिकारी सुरेश चौहान से संपर्क किया तो पहले बोले की पेड़ो छटाई की अनुमति दी थी पर जब उन्हें बताया गया की पेड़ो की छटाई की जगह कटाई कर दी है तो उन्होंने कहा की मेरे द्वारा किसी भी प्रकार की कोई अनुमति नहीं दी गई है पेड़ो से सम्बंधित सारी अनुमति उद्यान विभाग उपायुक्त कैलाश जोशी देते है
वही दूसरे मामले में जन अधिकार संगठन के मुकेश वर्मा ने नेमी नगर स्थित मकान क्रमांक 81 पर निगम उद्यान के दरोगा सुरेश सिसोदिया और उपायुक्त के द्वारा नियमो के विपरीत अवैध पेड़ कटाई की जा रही थी उसे पकड़ा और उसकी शिकायत की | झोन 15 के दरोगा भी इस कार्य मे लिप्त होना पाया गया है जिस पर मोको पर अवैध कटाई करने वालो को रोका गया ओर उन से जब छटाई ओर कटाई की अनुमति मांगी तो निगम दल उपायुक्त कैलाश जोशी के निर्देश में कार्य होने का बताया गया जो कि उपायुक्त भी नियमो के विपरीत कार्य कर शहर की हरियाली को खत्म करने की भूमिका में नजर आ रहे है दरोगा सुरेश सिसोदिया के द्वारा भी शहर में अवैध कार्यो को होने में भी उनकी भागीदारी को दर्शा रहा है |
जहा एक और इंदौर शहर स्वच्छ्ता में नंबर वन बन गया है और स्मार्ट सिटी बनने की और अग्रसर है अब नगर निगम ग्रीन सिटी बनाने की बात कर रहा है लेकिन निगम अधिकारियो द्वारा पर्यावरण को ख़त्म किया जा रहा है जहा एक और जनता के गाढ़े पसीने की टैक्स रुपी कमाई से नर्मदा किनारे करोड़ो पेड़ लगाने का दावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दवारा किया जाता है वही इंदौर नगर निगम के अफसर नए पेड़ लगाना तो दूर शहर में लगे हरेभरे और विशाल पेड़ो की अवैध कटाई में लगे हुए है.
आज संगठन के मनोज यादव, , राज़ मौर्य , अनिल महाजन,धीरज कथुनिया,प्रकाश चौधरी, सुमित शर्मा सहित कई सदस्यों ने पेड़ काटे जाने का विरोध किया.
जन अधिकार संगठन आज जन सुनवाई में भी जिम्मेदार अधिकारियो को इस मामले में शिकायत करेगा और कार्यवाही की मांग करेगा |
मीडिया सेल, जन अधिकार संगठन सुनील खंडेलवाल
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …