डीएनयु टाईम्स (ब्रम्हपुरी गोस्वामी, राजगढ़)
राजगढ/भोजपुर
सामाजिक मान बचाने दिया अमानवीय घटना को अंजाम
कोरोना संक्रमण के चलते जहां देश एवं दुनिया में समस्याओं से घिरा जनमानस इस महामारी से बचने की जद्दोजहद में लगा है वही समाज में अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा और मान सम्मान बचाने के लिए आज भी लोग अमानवीय कृत्य करने से अछूते नहीं है यह मामला एक नवजात बच्चे से जुड़ा हुआ है जिसकी आंखें खुलने से पहले ही उसे दुनिया से विदा लेना पड़ा, कुछ लोगों ने अपना सामाजिक मान बचाने के लिए उसे रोड किनारे फेंक कर अपने दायित्वों से किनारा कर लिया।
दिनाँक 28/04/20 को फरियादी नानूराम पिता देवलाल वर्मा निवासी ग्राम सेमलापुरा थाना भोजपुर ने सूचना दी कि सुबह करीबन 5 बजे घर के सामने रोड किनारे किसी अज्ञात व्यक्ति ने जीवित नवजात शिशु (बालक) को आम रोड पर असुरक्षित छोड़कर भाग गया है, पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने आव देखा ना ताव मौके पर पहुंचकर तत्काल नवजात को सुरक्षा पूर्वक उठाकर उसे राजगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों द्वारा उसकी बेहतरी के हर संभव प्रयास किए परंतु सारे प्रयासों के बाद भी कुछ घंटों बाद नवजात की सांसें थम गई।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना भोजपुर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 126/20 धारा 317 IPC भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया ।
जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये आरोपियों को तत्काल पकड़ने हेतु थाना प्रभारी भोजपुर निरीक्षक अजय मरकाम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें PSI भरत प्रजापति, PSI सरिता मिश्रा आरक्षक भानुप्रतापसिंह, म आर पूजा, आर.अमित, आर मुरारी, आर प्रदीप तथा आर नीरज शामिल है उक्त टीम ने थाना भोजपुर क्षेत्र के मुखबिरों को एक्टिव कर अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु लगाया, जिससे टीम को जल्द ही सफलता प्राप्त हुई एक नाबालिक लड़की से पूछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार किया और सहयोगियों के नाम पूछने पर माँगीलाल पिता देवीलाल तँवर निवासी पीपल्या ख्वास थाना भोजपुर और
बंकट पिता माँगीलाल निवासी ग्राम डॉब थाना भोजपुर के होना बताया, अब टीम ने देर ना करते हुए सहयोगीयों को भी पकड़ा एवं घटना के संबंध में पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया।
अनुसंधान में आये तथ्यों के आधार पर प्रकरण में धारा 376 IPC और POCSO एक्ट का इज़ाफ़ा किया गया है । उपरोक्त तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उपरोक्त सराहनीय कार्य में गठित टीम द्वारा sdop खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी के निर्देशन में निरीक्षक अजय मरकाम थाना प्रभारी थाना भोजपुर PSI भरत प्रजापति , PSI सरिता मिश्रा, आर. भानुप्रतापसिंह, म.आर. पूजा, आर.अमित, आर. मुरारी, आर. प्रदीप एवं आर. नीरज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।