*नागरिकता संशोधन कानून पर परिचर्चा 19 फरवरी को*
*कानूनी, न्याययिक, समाजसेवी एवं राजनीतिक पार्टी से जुड़े वक्ता रखेंगे अपने विचार, अलग-अलग पार्टीयों द्वारा शहर की जनता को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फैला रही भ्रम को दूर करेंगे*
इन्दौर 17 फरवरी। द इन्टरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बुधवार 19 फरवरी को सांय 4.30 बजे जावरा कंपाउण्ड स्थित लायंस डेन पर एक परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। इस परिचर्चा में कानूनी, न्यायायिक, समाजसेवी एवं राजनीतिक पार्टी से जुड़े वक्ता अपने-अपने विचार रखेंगे। वहीं सीएए के कानून को लेकर लोगों में फैले भ्रम को दूर करेंगे। वहीं इस परिचर्चा के दौरान वक्ताओं द्वारा देश में नागरिकता संशोधन कानून के लागू होने के फायदे व नुकसान पर भी अपने विचार रखेंगे। द इन्टरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 अध्यक्ष ला. दिव्येश शाह, संयोजक रमेशचन्द्र गुप्ता एवं सचिव ला. हीरालाल जैन ने बताया कि शहर की जनता में फैले नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के भ्रम को दूर करने के लिए यह परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। इस परिचर्चा में आनंद मोहन माथुर (पूर्व अधिवक्ता), श्री व्ही.एस. कोकजे (पूर्व मुख्य न्यायाधीश), इशरज अली (शहर काजी) एवं डॉ. निशांत खरे (चिंतक) अपने विचार व्यक्त करेंगे। बुधवार को आयोजित होने वाली इस परिचर्चा के लिए शिक्षा, खेल, चिकित्सा, उद्योगपति, राजनीतिक पार्टी से जुड़े वरिष्ठजनों को आमंत्रित किया गया है।
भवदीय (रमेशचंद्र गुप्ता)
94250-52545