*इंदौर:-बाबा*
कमिश्नर कार्यालय में संभाग के सभी कलेक्टर्स और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संभाग आयुक्त राघवेंद्र सिंह ने सभी कलेक्टर्स से कहा कि वे राजस्व अधिकारियों की हर सप्ताह बैठक आयोजित करें। नामान्तरण, बंटवारा और सीमांकन का कोई प्रकरण लम्बित नहीं रहना चाहिए। विवादित नामांतरण प्रकरणों का भी समय-सीमा में निराकरण करें।
कमिशनर ने कहा कि कलेक्टर्स वनमण्डलाधिकारियों के साथ बैठक करके वनाधिकार पट्टों के समस्त प्रकरण एक माह में निराकृत करें। सभी प्रकार के पट्टों का रेकार्ड संधारित करें। उन्होंने लोक सेवा ग्यारंटी, सीएम हेल्पलाइन और जन सुनवाई के प्रकरण समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा राजस्व प्रकरणों की बिन्दुवार समीक्षा की जाएगी। इस समीक्षा बैठक में नई तहसीलों के गठन, नजूल पट्टा निर्वाचन, भूरास्व संहिता आदि मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। बैठक में शिक्षा की गुणक्ता सुधार स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तर पर भी चर्चा की गयी। बैठक में संभाग के सभी कलेक्टर्स सीईओ के अलावा संयुक्त आयुक्त सपना शिवाले भी मौजूद थी।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …