*नारकोटिक्स विंग के हाथ लगी बडी सफलता, 80 किलो गांजे के साथ अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार*
*सब्जी बेचने के आड़ में माल सप्लाय करते थे आरोपी*
*बाबा यादव*
अंतरराज्यीय चार तस्करो से 20 लाख रुपये का गांजा किया जप्त
सब्जियों की आड में करते थे गांजे की तस्करी पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश व्दारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध दिये गये निर्देशो के पालन में नारकोटिक्स शाखा के अति. पुलिस महानिदेशक डॉ. एस. डब्ल्यू. नकवी व्दारा नारकोटिक्स विंग के पुलिस महानिरीक्षक जी.जी. पाण्डे एवं अति. पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी को निर्देशित किया गया था। साथ ही एक वृहद कार्ययोजना तैयार कर आ-सूचना संकलन को सुदृढ़ करने के स्पष्ट निर्देश भी दिये
थे। ग्राम अति. पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी के निर्देशन में तस्करो को पकड़ने हेतु एक टीम गठित की गयी थी, दिनांक 06.08.2020 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि चार तस्कर महिन्द्रा जितो पिकअप वैन MP.45.LA.0778 में लोकी के बीच में गांजे को छिपाकर महू बायपास फाटा, एन.एच.3 बाम्बे-इंदौर
फोरलेन रोड, जिला इंदौर पर डिलेवरी देने आने वाले है। नारकोटिक्स विंग इंदौर व्दारा उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये गिरोह के तस्कर 01. मस्तान उर्फ कासीम खान पिता हमीद खान उम्र 21 वर्ष नि. ग्राम बालसमुद, मदीना मस्जिद के पास तह. कसरावद, जिला खरगोन, म.प्र. 02. आशीफ खान पिता रफीक खान उम 25 वर्ष नि. ग्राम बालसमुद तह.कसरावद, जिला खरगोन, म.प्र. 03. प्रकाश भुरिया पिता उकिया भुरिया उम्र 25 वर्ष नि. ग्राम रूपाखेडा, तह. मेघनगर जिला झाबुआ, म.प्र. 04. लील सिंह भाबोर पिता मकना सिंह भाबोर उम 28 वर्ष नि. सुल्लामहुडा जिला झाबुआ, म.प्र. के कब्जे से कुल 80 किलोग्राम गांजा एवं महिन्द्रा जितो पिकअप वैन MP.45.LA.0778 जप्त किया गया। इस प्रकार तस्करो से कुल 25 लाख रुपये की मश्रुका जप्त किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया उनके व्दारा सब्जियों की आड में अन्य प्रदेशो के तस्करो को गांजा खरीदने – बेचने का काम करते थे। उक्त अंतरराज्यीय तस्करो के संबंध अन्य राज्यो के तस्करो से होना पाये गये है। आरोपियों से पूछताछ कर विवेचना की जारी है। उक्त कार्यवाही में निरी.भरत नोटिया, उनि. आरती कटियार, सउनि. अजय कुमार शर्मा, सउनि. पन्नालाल चौहान, आर. मनीष सिरोठा, आर. जितेन्द्र सोलंकी, आर. रुपेश निर्वेल, आर. दीपक गुप्ता, आर. रोहित चंद, प्र.आर.चा. अनिल यादव आर. जितेन्द्र पटेल, आर. ऋतुराज पंवार, आर. निर्भय चौहान, आर. अभिषेक, आर. राहुल, आर. दीपक अग्निहोत्री का महत्तवपुर्ण योगदान रहा ।