*इन्दौर:-बाबा यादव* मध्यप्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स शाखा द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में अवैध मादक। पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे ‘आपरेशन प्रहार’ अभियान के तहत मादक पदार्थों की जप्ती के लिए कार्यवाही संचालित की जा रही है । इस अभियान में इन्दौर संभाग में निरंतर सफलताएं हांसिल हो रही हैं । इसी माह में नारकोटिक्स शाखा की इन्दौर इकाई द्वारा तीन कार्यवाहियों को अंजाम दिया गयाजिसमें भारी मात्रा में अवैध गांजा एवं कोडीन फास्फेट सिरप की शीशीयां,जिसकी कीमत लाखों में है, को जप्त किया गया ।
इस प्रभावी कार्यवाही की विस्तृत जानकारी देते हुए कपूर ने बताया कि दिनांक 07.062018 को सउनि , पन्नालाल चौहान एवं आरअनिल राठौर को मुखबिर से सूचना मिली कि भंवरलाल पिता नानूराम गनावा, उम्र-25 सालअपने एक साथी संतोष उर्फ सुभाष पिता रघु मेडा
उन-27 , दोनों निवासीगण-इमलीपाडा छायन तहसील बदनावर जिला धार अपनी मो.सा क्र. MP.11.11.9826 से अवैध तौर से गांजे का विक्रय करते हैं जो आज दिनांक 07.0618 को रात्रि करीब 0900 से 1000 बजे के करीब ग्राम झलारा बेटमा बायपास जिला इन्दौर में किसी पार्टी को गांजा सप्लाई करने वाले हैं । इस सूचना पर नारकोटिक्स का बल व सउनि घटना स्थल पर रवाना हुए वर्णित स्थल की प्रभावी घेराबंदी करमुखबिर द्वारा दी गई सूचना की पुष्टि होने पर हमराही बल सहित आरोपी भंवरलाल पिता नानूराम गनावा, उम्र-25 साल, अपने एक साथी संतोष उर्फ, सुभाष -वर्ष
पिता रघु मेडाउम्र27 , दोनों निवासीगण-इमलीपाडा छायन तहसील बदनावर जिला धार
गांजा मिला जो की तलाशी ली गई तो उनके पास से अवैध मादक पदार्थ 17 किलोग्राम मोटर
साईकल Hero Deluxe क्र, MPIIM9826 पर लाया गया था । इस अवैद्य गांजे को गवाह के
समक्ष विधि जब्त गया व क्र0 12/18, , एक्ट की धारा 08/20 में अनुरूप किया अप0 एनडीपीएस अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । आरोपी से जब्त गांजे की अंतर्राष्ट्रीय कीमत रूपये 1700000/- आंकी गई
कपूर ने आगे बताया कि इस प्रभावी कार्यवाही को जारी रखते हुए दिनांक 08को 06.2018 नारकोटिक्स शाखा के आरराकेश शर्मा एवं आरदेवेन्द्र कुशवाह को सूचना प्राप्त हुई कि मोहसिन पिता मोहम्मद कादिल निवासी चंदन नगर कोडीन फास्फेट सिरप का सेवन करता है एवं अवैध रूप से सप्लाई का काम भी करता है, मोहसिन ने मोहम्मद नदीम पिता मोहम्मद शमीम,
निवासी गीता नगर रानी पैलेस म.न. 404 चंदन नगरइन्दौर तथा मोहम्मद अजीम पिता मोहम्मद
नौशाद, निवासी-27 पींजारा बाखलइन्दौर से कोडीन फास्फेट सिरप मंगाया है, जो सरवटे बस
स्टेंड पुलिया के नीचे दोपहर में 03:30 से 0400 बजे के बीच माल का लेन-देन करने वाले हैं ।
मोहम्मद नदीम बिना नंबर की काले रंग की मोटर साईकिल से माल लेकर आयेगा । यदि अविलम्ब घेराबन्दी की जावे तो तीनों को कोडीन सिरप सहित पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर नारकोटिक्स का बल एवं निरीक्षक अशोक श्रीवास्तव घटना स्थल पर रवाना हुआ । वर्णित स्थल की प्रभावी घेराबंदी करमुखबिर द्वारा दी गई सूचना की पुष्टि होने पर हमराही बल सहित उसके नजदीक पहुंचकर घेराबंदी की गई । जहां पर आरोपी मोहसिन पिता मोहम्मद कादिल निवासी-चंदन
रानी पैलेस .न नगरमोहम्मद नदीम पिता मोहम्मद शमीमनिवासी गीता नगर म. 404 चंदन नगर
इन्दौर तथा मोहम्मद अजीम पिता मोहम्मद नौशाद, निवासी 27 पींजारा बाखलइन्दौर इनकी
तलाशी ली गई तो उनके पास से अवैध मादक पदार्थ Rexcore कोडीन फास्फेट सिरप की 179
बुलेट शीशीयां जप्त । इस अवैद्य
की गयी Rexcore कोडीन फास्फेट सिरप एवं बिना नंबर की
मोटर साइकिल को गवाह के समक्ष विधि अनुरूप जब्त किया गया व अपo0 क्र0 13/18,
एनडीपीएस एक्ट की धारा 08/21 में अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफतार किया गया । आरोपी से जब्त कोडीन फास्फेट सिरप कीमत 26850, /- आकी गई
की रूपये जिसकी
काले बाजार में कीमत रूपये 53,700/- आकी गई।
श्री कपूर ने तीसरी कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 150618 आर
जीवन सिंह ठाकुर एवं आर अशोक सोलंकी अशोक सोलंकी को मोबाईल पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मूलचंद पिता अमर सिंह डावरउम्र-34 साल जाति भिलालानिवासी ग्राम अनुपपुर भादरा थाना धरमपुरी जिला धार अवैध तौर से गांजे का व्यवसाय करता है, जो दिनांक 15.0618 को रात्रि करीब 0200 से 0300 बजे के बीच गुरूकृपा होटल के सामनेराऊ, एबीरोड इन्दौर पर किसी पार्टी को गांजा की सप्लाई करने वाला है । उक्त स्थान पर दबिश की कार्यवाही की जावे तो मूलचंद डावर का गांजा सहित पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर नारकोटिक्स का बल व
सउनि राजेन्द्र सिंह ठाकुर घटना स्थल पर रवाना हुए । वर्णित स्थल की प्रभावी घेराबंदी कर
मुखबिर द्वारा दी गई सूचना की पुष्टि होने पर हमराही बल सहित उसके नजदीक पहुंचकर घेराबंदी
की गई । जहां पर आरोपी मूलचंद पिता अमर सिंह डावर, उम्र-34 साल जाति भिलाला
निवासी ग्राम अनुपपुर भादरा थाना धरमपुरी जिला धार की तलाशी ली गई तो उसके पास से अवैध मादक पदार्थ 14 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया । इस अवैद्य गांजे को गवाह के समक्ष विधि अनुरूप जब्त किया गया व अप0 क्र0 14/18, एनडीपीएस एक्ट की धारा 08/20 में अपराध
पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी से जब्त गांजे की अंतर्राष्ट्रीय कीमत रूपये 14,00,000/ – आंकी गई
श्री कपूर ने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकार नारकोटिक्स विभाग की इन्दौर इकाई की
इस प्रभावी कार्यवाही से क्षेत्र में जहां मादक पदार्थों एवं प्रतिबंधित कोडीन सिरप की अवैद्य तस्करी की जा रही है, उस पर प्रभावी रोक लगेगी । साथ ही साथ इस प्रकार की अन्य कार्यवाही को भी शीघ्र नारकोटिक्स विभाग अंजाम देगाऐसा आश्वासन भी उन्होंने दिया । उपरोक्त तीनों कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी श्री बी.डी. त्रिपाठीनिरीअशोक श्रीवास्तव
सउनि पन्नालाल चौहान, सउनि राजेन्द्र सिंह ठाकुरआरअनिल राठौर, आर ब्रजेश सिंह पंवार, प्र.
आरसंतोष सिंह सेंगरप्रआरचा. महेश पटेलप्रआरचा. अनिल यादवआरभूपेन्द्र सिंह कुशवाह,
आरदेवेन्द्र सिंह कुशवाह, आरराकेश शर्मा, आरसुनील पाठक, आरविकास चौहान, आरअशोक सोलंकीआरजीवन सिंह , पंवारजितेन्द्र
ठाकुरआरउमाकान्त शर्मा, आरब्रजेश सोलंकी, आरअवधेश शर्मा का योगदान सराहनीय एवं महत्वपूर्ण रहा ।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / नारकोटिक्स शाखा की तीन बड़ी सफलताएं, भारी मात्रा में अवैध गांजा एवं कोडीन सिरप जप्त
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …