*इंदौर:-बाबा यादव*
शहर में सड़कों पर सब्जी दुकान लगाने वाले को खाली मैदान में स्थानांतरित करने का झुनझुना फिर निगम ने थमाया है। पूर्व में भी इस तरह के निर्देश निगम जारी कर चुका है। ऐसे आश्वासन पहले भी कई बार दिए जा चुके हैं, पर इस दिशा में कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई!
निगम आयुक्त आशीष सिंह ने बताया कि सड़कों पर सब्जी दुकानें संचालित होने से यातायात व्यवस्था गड़बड़ा जाती है। कई बार जाम की स्थिति भी बन जाती है। सब्जी व्यापारियों की आड़ में ठेले वाले भी डेरा जमा लेते हैं। यह स्थिति कमोबेश सारे शहर में बनी हुई है। अब ऐसे सब्जी विक्रेता जो सड़क पर अपना कारोबार करते हैं, उन्हें दुकानों के पास ही खाली पड़े मैदान में जगह देने की योजना है। मैदान में दुकानदारों के लिए सुविधाएं भी जुटाई जाएगी, ताकि कारोबार करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। मैदान में टीन शेड व ओटले तैयार किए जाना प्रस्तावित है। आयुक्त ने इस संबंध में सभी झोनल अधिकारियों को सब्जी दुकानदारों का सर्वे तथा खाली मैदान का चयन करने के निर्देश दिए हैं। एक सप्ताह का समय झोनल अधिकारियों को दिया गया है। हालांकि, शहर में खाली मैदान काफी कम हैं। अधिकांश खाली मैदानों पर क्षेत्र के दबंगों व जनप्रतिनिधियों ने कब्जा जमा रखा है। निगम के सामने खाली मैदानों को कब्जा मुक्त कराने में पसीने आ जाएंगे। निगम की दुकानें भी कब्जे में हैं, जो खाली नहीं हो पा रही है। कब्जाधारियों पर कार्रवाई भी निगम नहीं कर पा रहा है।
विधानसभा चुनाव निपटने के बाद एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आदेश दिए थे कि मालवा मिल से लेकर पाटनीपुरा तक लगी सब्जी दुकानों को हटाया जाए। छह माह गुजरने के बाद भी निगम सब्जी दुकानों को हटा नहीं पा रहा है। हर बार निगम पुलिस बल नहीं मिलने का रोना रोकर कोर्ट के आदेश का खुला उल्लंघन कर रहा है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …