*धार:-आकाश कोहली टाइगर*
दरअसल धार के ग्राम कोठडा कला के निवासी सुनील को इलाज के लिए महाजन हाँस्पीटल लाया गया था , जहाँ पर करीब एक वर्ष पूर्व उसका अपेन्डिक्स का आपरेशन किया गया था और इसके बाद उसकी छुट्टी कर दी गई थी लेकिन पाँच माह बाद फिर से उसे दिक्कत हुई और फिर से उसे महाजन हाँस्पीटल लाया गया , जिस पर डाक्टरो ने दोबारा उसका आपरेशन कर छुट्टी दे दी . लेकिन कुछ समय ठीक रहने के बाद ही उसे फिर से दिक्कत हुई और परिजन उसे फिर से महाजन हास्पीटल लाये लेकिन इस बार यहाँ से उसे बडौदा रैफर कर दिया , वहाँ भी इलाज नही होने पर परिजन उसे अहमदाबाद ले गये लेकिन इंफेक्शन अधिक हो जाने के कारण वहां भी इलाज नही हो पाया . अब सुनील और उसके परिजनो ने पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की शिकायत की है और अस्पताल पर कार्रवाई करने की माँग की है , साथ ही उन्होने इलाज की गुहार भी लगाई . वही पूरे मामले मे महाजन अस्पताल के डाक्टर एमएम महाजन अपने आप को निर्दोष साबित करने मे लगे हुए है . वही पुलिस के आला अधिकारी मामले की गंभीरता से जाँच करवाने और दोषियो पर कार्रवाई करने की बात कह रहे है ./डाँ. एम एम महाजन , मालिक महाजन अस्पताल धार
धार में निजी अस्पताल की लापरवाही के चलते एक युवक को जिंदगी और मौत के बीच झुलना पड रहा है , दरअसल धार के ग्राम कोठडा कला के निवासी सुनील को इलाज के लिए महाजन हाँस्पीटल लाया गया था , जहाँ पर करीब एक वर्ष पूर्व उसका अपेन्डिक्स का आपरेशन किया गया था और इसके बाद उसकी छुट्टी कर दी गई थी लेकिन पाँच माह बाद फिर से उसे दिक्कत हुई और फिर से उसे महाजन हाँस्पीटल लाया गया , जिस पर डाक्टरो ने दोबारा उसका आपरेशन कर छुट्टी दे दी . लेकिन कुछ समय ठीक रहने के बाद ही उसे फिर से दिक्कत हुई और परिजन उसे फिर से महाजन हास्पीटल लाये लेकिन इस बार यहाँ से उसे बडौदा रैफर कर दिया , वहाँ भी इलाज नही होने पर परिजन उसे अहमदाबाद ले गये लेकिन इंफेक्शन अधिक हो जाने के कारण वहां भी इलाज नही हो पाया . अब सुनील और उसके परिजनो ने पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की शिकायत की है और अस्पताल पर कार्रवाई करने की माँग की है , साथ ही उन्होने इलाज की गुहार भी लगाई . वही पूरे मामले मे महाजन अस्पताल के डाक्टर एमएम महाजन अपने आप को निर्दोष साबित करने मे लगे हुए है . वही पुलिस के आला अधिकारी मामले की गंभीरता से जाँच करवाने और दोषियो पर कार्रवाई करने की बात कह रहे है .
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …