डीएनयु टाईम्स (जीतू पटेल)
वार्ड 14 में लगा स्वास्थ शिविर ब्लड प्रेशर, शुगर, मोतियाबिंद, स्त्री-शिशु रोग संबंधी निःशुल्क जांच
इंदौर संस्था ओमप्रकाश के बैनरतले बुधवार को वार्ड 14 में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया कंचन जैन धर्मशाला साठ फीट रोड पर लगे इस शिविर में हजारों लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ संबंधी जांचें करवाई
संस्था ओमप्रकाश के बैनरतले वार्ड 14 की हर कालोनी में स्वास्थ् शिविर का आयोजन शहर कांग्रेस के महामंत्री विपिन बच्चा यादव करवा रहे हैं
इसी कड़ी में बुधवार को भी स्वास्थ्य शिविर लगवाया गया इसमें ब्लड प्रेशर नेत्र परीक्षण मोतियाबिंद शुगर महिला एवं शिशु रोग संबंधी जांचें विशेषज्ञ डाॅक्टरों ने की
शहर के जानेमाने डाॅक्टर पंकज यादव नितिन गेहलोत अविरल दर्शन शर्मा ने यहां निःशुल्क सेवाएं दी आयोजक विपिन बच्चा यादव ने बताया कि स्वास्थ शिविर में मंत्री तुलसी सिलावट सहित कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने शिरकत की सभी जांच निःशुल्क की गई है बाद में मोतियाबिंद और अन्य आॅपरेशन भी संस्था अपने खर्च पर लोगों के निःशुल्क करवाएगी