*इंदौर:-DNU*
सालों से बंद पड़ी मधु एल्यूमिनीयम कंपनी ने लोन के तौर पर लिए तीन करोड़ रुपए नहीं चुकाए हैं। इसके चलते एमपीएफसी (मध्यप्रदेश फाइनेंस कार्पोरेशन) कंपनी को नीलाम करने जा रहा है। पीथमपुर स्थित इस कंपनी की नीलामी के लिए कार्पोरेशन ने 30 जून तक ऑनलाइन टैंडर मंगाए हैं। कंपनी के चार डायरेक्टर महेन्द्र सेठिया, मनीषराज जैन, संजय गुरेजा और संजय परदेशी हैं। डायरेक्टरों ने 23 साल पहले सन 1995 में कंपनी की स्थापना की थी। एल्यूमिनीयम की शीट बनाने वाली इस फर्म के कर्ताधर्ताओं ने एमपीएफसी से बड़ा कर्ज लिया था, लेकिन चुकाने में असफल रहे। अधिकारियों के मुताबिक यूनिट 2012 के बाद से ही बंद पड़ी है। पीथमपुर के सेक्टर एक में बनी इस यूनिट की छह साल से न तो बैलेंसशीट अपडेट हुई और न सामान्य बैठकें। 30 हजार वर्गफीट में इसे स्थापित किया गया था। इसमेें 81 लाख रुपए की मशीनें और अन्य सामान भंगार के रुप में पड़ा है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …