डीएनयु टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट)
इंदौर 20 मार्च, 2020
इंदौर संभाग के झाबुआ जिले के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा व्यक्ति जिसने चायना हॉग- कॉंग, कोरिया, जापान, इटली, थाईलेण्ड, सिंगापुर, ईरान, मलेसिया, फ्रास, स्पेन जर्मनी, संयुक्त अरब अमीरात, कतार, ओमान, कुवैत कोरोना प्रभावित देश की 14 दिवस के अन्दर यात्रा की हों या उन देशो से प्रांजिट किया हो एवं सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत इत्यादि लक्षण हो तो (COVID-2019) कंफर्म केस (लैब पॉजीटिव) के संपर्क में आया हो एवं सर्दी, खासी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत इत्यादि लक्षण। नोवल कोरोना वायरस (COVID-2019) की भर्ती, क्यूरंटाइन, आईसोलेशन के लिये दिशा निर्देश जारी किये गये है।
आईसोलेशन- ऐसा व्यक्ति जिसने कोरोना प्रभावित देश की यात्रा कि हो (14 दिवस के अन्दर) एवं सर्दी, , खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत इत्यादि लक्षण हो। क्यूरंटाइन – ऐसा व्यक्ति जिसने कोरोना प्रभावित देश की यात्रा कि (14 दिवस के अन्दर) हो एवं कोई लक्षण नहीं है। एवं 60 वर्ष के उपर का हो (एसिम्टोमेटिक्स) (14 दिवस) होम क्यूरंटाइन। क्यूरंटाइन -ऐसा व्यक्ति जो कोरोना प्रभावित देश की यात्रा कि हो- ब्लड प्रेशर, डाइबिटिक, अस्थमा का मरीज हो (14 दिवस) क्यूरंटाइन। जिला चिकित्सालय (विकटोरिया) में नोवल कोराना वायरस (COVID-2019) से संबंधित जानकारी के लिये एमओ का हेल्प लाईन नम्बर 8827744338 को बनाया गया है। ऊपर दी गई जानकारी से संबंधित किसी भी प्रकार में यदि कोई शंका हो तो आम जनता उक्त काल सेन्टर से सम्पर्क स्थापित कर सके हैं। ऊपर दी गई गाइड लाइन समय समय पर भारत शासन के द्वारा अपडेट की जा रही है।
कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटाने के लिये ये सरल उपाय अपनाये। नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोये, खांसते या छींकते समय नांक और मुहँ टिशु का कोहनी से ढंके, जिस व्यक्ति में खॉसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हो उससे दूरी बनाएं, अगर खॉसी, बुखार या सॅस लेने में परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे। सुरक्षित रहे कोरोना वायरस से बचे रहे। यदि कोई व्यक्ति पिछले 15 जनवरी के बाद के बाद बुहान-चीन से लौटे है तो वे टेस्ट जरूर करवाऐ। टेस्ट करवाने के स्थान की जानकारी के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के हेल्पलाइन पर कॉल करे। यदि आप पिछले 15 दिनों में चीन से लौटे है, या कोरोना वायरस से संक्रमति किसी व्यक्ति के सम्पर्क में आए है, तो अगले 14 दिनों के लिए सबके साथ सम्पर्क सीमित करें। और अलग कमरे में सोये। चीन से लौटने के बाद 28 दिन के भीतर, अगर आपकों बुखार, खाँसी या साँस लेने में तकलीफें जैसे कोई भी समस्या हो, तो तुरंत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के हेल्पलाइन नंबर पर काल करे।