इंदौर:- पुलिस भंवरकुआ ने सचिन पिता परसराम मालवीय निवासी भोलाराम उस्ताद मार्ग की शिकायत पर राहूल नामक युवक के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है। सचिन ने बताया कि वह गंधवानी धार का रहने वाला है और इंदौर में रहकर पढाई करता है इधर राहूल नामक व्यक्ति मेरे पास आया और एक विज्ञापन दिखाकर नौकरी दिलवाने के नाम पर 16150 रुपए ठग लिए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ठगोरे की तलाश शुरू कर दी हे।