Breaking News
Home / Breaking News / न्यू श्रमजीवी पत्रकार संघ ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

न्यू श्रमजीवी पत्रकार संघ ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

Spread the love

डीएनयु टाईम्स (ब्रम्हपुरी गोस्वामी, राजगढ़)

महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

दिनाँक : 15 मई 2020
न्यू श्रमजीवी पत्रकार संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष इफ्तिखार अंसारी के नेतृत्व में कलेक्टर नीरज कुमार को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जिला सीहोर में खबर कवरेज करने गए पत्रकार पर पुलिस के आला अधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस द्वारा मारपीट करने झूठा मामला दर्ज कर जेल भेजने की स्पष्टता से जांच कर अभद्रता व मारपीट करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई
जहां एक और देश कोरोनावायरस से जूझ रहा है और प्रशासन के साथ-साथ मीडिया की भी अहम भूमिका है अपने परिवार की चिंता किए बगैर पत्रकार सभी प्रकार की खबरें कवरेज कर जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं जिसकी देश के प्रधानमंत्री भी सराहना कर रहे वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के ग्रह जिला सीहोर में दो गुटों के बीच झगड़े की खबर कवरेज करने गए पत्रकार पवन विश्वकर्मा के साथ पुलिस द्वारा लात जूतों बा बंदूक के बट से मारपीट व झूठा मामला दर्ज कर जेल भेजने की कड़ी संगठन निंदा की है और
पत्रकार पवन विश्वकर्मा निवासी सीहोर जिला ब्यूरो स्वतंत्र समय 9 मई को दो गुटों के बीच झगड़े की खबर कवरेज करने गए तो मौजूद पुलिसकर्मियों ने पत्रकार के साथ लात जूते सहित बंदूक के बट से जमकर मारपीट की पत्रकार अपने आप को पत्रकार बताते हुए चीखता राह किंतु पुलिस के आला अधिकारी सहित पुलिस कर्मियों को रहम नहीं आया ओर पत्रकार पवन विश्वकर्मा ने बताया कि सीहोर एडिशनल एसपी समीर यादव कोतवाली थाना प्रभारी मनोज मिश्रा सिटी एसपी मंगल सिंह से में चीख चीख कर बताता रहा कि मैं पत्रकार हूं मुझे बचाएं उक्त अधिकारियों द्वारा उल्टा गाली गलौज करते हुए कहा तुझे पुलिस के खिलाफ खबर छापने का बहुत शौक है ना जा छापना
एक तरफ तो सरकार कहती है किसी भी पत्रकार को बिना उच्चाधिकारी के जांच किए बगैर कोई गिरफ्तार नहीं करेंगे ना ही कार्यवाही की जाएगी वही कोरोना से उत्पन्न संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री के गृह जिला में मीडिया कर्मी के साथ किए गए कृत्य से पुलिस की भूमिका से पूरी सरकार पर प्रश्न चिन्ह लगता लगता है जिससे कथनी और करनी स्पष्ट नजर आती है

ज्ञापन के माध्यम से मांग की जाती है कि पत्रकार पवन विश्वकर्मा को सुरक्षा प्रदान करते हुए उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जावे तथा जांच होने तक जांच बाधित नहीं हो इस बात को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त तीनों अधिकारियों एवं पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले आरक्षक राकेश डोबर व सुनील सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें
जिससे सरकार की मीडिया के प्रति मंशा स्पष्ट हो से मांग की गई इस मौके पर न्यू श्रमजीवी पत्रकार संघ राष्ट्रीय के प्रदेश सचिव संतोष पुष्पद दैनिक भास्कर के संवाददाता सफीक अंसारी सोहेब राही अतीक खान राजेश बंसल लखन गुर्जर सुरेश मेवाडा स हित अन्य पत्रकार मौजूद थे

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *