डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
आज 21 जून 2019 को पांचवे अंतरार्ष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस प्रशिक्षण महविद्यालय इंदौर में अधिकारियो सहित नवरक्षकों ने सामूहिक योग प्रदर्शन किया. प्रधान आरक्षण श्री गजेंद्र यादव द्वारा अनेक आसनो में योग कराया गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया ने बताया कि योग एक प्राचीन विधि है, योग से इंसान के शरीर के विकास के साथ साथ अनेक विकारों का भी उन्मूलन होता है, एक स्वस्थ जीवन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना चाहिए.