*इंदौर:-बाबा यादव*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम फिट तो देश फिट का नारा दिया तो देश में फिटनेस चेलेंज के रुप में हर शख्स ने मैदान पकडना शुरू कर दिया है। पीएम का आव्हान है तो सरकारी मशीनरी भी इस दिशा में एक कदम आगे बढाने लगी है। इदौर में फिटनेस के लिए रेसीडेंसी कोठी में सेंटर चल रहा है तो तहसील महू में ओपन एयर ग्रीन जिम की नींव रख दी गई हेै।
विकास के नारे के साथ अब देश में हर जुबां पर हम फिट तो देश फिट का नारा गूंजने लगा है। पीएम मोदी के आव्हान पर देश भर में हर वर्ग का व्यक्ति खुद को फिट करने और दिखाने में लगा है। इंदौर के रेसीडेंसी कोठी में आम लोगोें के लिए जहां फिटनेस जिम और मार्निग वॉक की व्यवस्था है तो महू तहसील में छावनी बोर्ड ने दो प्रमुख बगीचों में ओपन एयर ग्रीन जिम की स्थापना करने का निर्णय लिया है। यह ओपन ग्रीन जिम एक माह में लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा।
*फिजिकल एक्सरासाइज के लिए होगा जिम*
महू में रोजाना नगर के लोग माल रोड़ पर मार्निग और इवनिंग वॉक पर आते है उन्हे फिजिकल एक्सरसाईज के लिए कोई स्थान नहीं है इसलिए महू छावनी परिषद ने शहर के दो प्रमुख बगीचों को ओपन एयर ग्रीन जिम के रुप में स्थापित करने का निर्णय लिया है। यह बगीचा एक माह में बनकर तैयार हो जाएगा, यहां पर लगने वाले उपकरणों की खरीदी की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।
*मनीषा जाट, सीईओ, छावनी परिषद*
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …