*पीएससी चयनित सहायक प्राध्यापकों का अस्थाई रूप से आंदोलन खत्म मसमभग लेवल पर रहेगा जारी*
*आज प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश के 48 घण्टे बाद 833 चयनितों के नियुक्ति पत्र साइट पर होंगे जारी*
*मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री को नियुक्ति पत्र जारी करने पर दे रहे खुशीखुशी धन्यवाद*
*बाबा यादव-9926010420*
जी हां पीएससी चयनित सहायक प्राध्यापको के आन्दोल को आज 13 दिन बीत गए जिसमे महू से लेकर भोपाल तक पैदल मार्च, मुण्डन और फिर भूख हड़ताल यह सब देख उच्चशिक्षा मंत्री ने 3 दिन पहले इंदौर से अपील की थी कि हड़ताल खत्म करे जल्द सभी को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे प्रशासनिक कार्य मे थोड़ा समय लगता है फिर भी इस आश्वासन से यह नही माने तो 2 रोज पहले मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि इन्हें जल्द नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे हो सका तो शाम तक खुसखबरी मिलने तक कि बात कही गई लेकिन cm के किये गए ट्वीट को 48 घण्टे से ज्यादा का समय बीत गया लेकिन नियुक्ति पत्र जारी नही हुए इस बात को लेकर इनका एक दल महामहिम राज्यपाल के पास कल गया था जब महामहिम ने इन्हें अस्वस्थ करते हुए कहा कि वो खुद cm से चर्चा करेंगे जिस पर आज खबर आई कि आज शाम तक 833 लोगो के नियुक्ति पत्र साइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे और बाकी बचे हुए भी धीरे धीरे 15 तारीख से पहले सबको नियुक्ति पत्र मिल जाएंगे।
तब कंही जा कर इन्होंने नीलम पार्क में चल रहे आंदोलन को आज समाप्त कर दिया है। वो इसलिए कि यंहा धरने के लिए इन्हें आगे की अनुमति नही होने से समाप्त करवाया जा रहा है। लेकिन इन चयनितों का कहना है कि आंदोलन खत्म नही होगा समभाग स्तर पर जारी रहेगा जब तक सभी को नियुक्ति पत्र नही मिल जाते।