*पीएससी चयनित सहायक प्राध्यापक संघ के तत्वाधान में चलने वाला संविधान रक्षा आंदोलन भोपाल में परमिशन न मिलने के कारण संभाग स्तर में हुआ परिवर्तित*
*इंदौर:-बाबा 9926010420*
जैसा कि पीएससी चयनित प्राध्यापक संघ मप्र के तत्वाधान में चलने वाला “संविधान रक्षा आंदोलन” आज सुबह झंडा वंदन एवं राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुआ । आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस था इसलिए समस्त सहायक प्राध्यापकों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आंदोलन की शुरुआत की । डॉ धर्मेंद्र कुमार सतनामी, (पूर्व प्राचार्य, संत गुरु घासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय,पचपेड़ी बिलासपुर (छत्तीसगढ़)) द्वारा बाबा साहब के जीवन वृत्त पर व्याख्यान दिया गया । लेकिन 12:30 बजे प्रशासन द्वारा परमिशन को एक्सटेंड नहीं किए जाने के कारण संगठन के अध्यक्ष डॉ प्रकाश खातरकर ने कोर कमेटी की मीटिंग के उपरांत आंदोलन को संभाग स्तर पर परिवर्तित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा यह हमारा आंदोलन ही नहीं वरन एक संकल्प है और संकल्प व्यक्ति की संख्या और स्थान पर आधारित नहीं होता है । हमारा संकल्प है जब तक 2700 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिल जाते हैं तब तक हमारा यह आंदोलन संभाग स्तर और जिला स्तर पर अनवरत चालू रहेगा । उन्होंने कहा बाबा साहेब की प्रतिमा और संविधान की प्रति जो हम महू से पैदल लेकर आए थे , वह हम माननीय मुख्यमंत्री जी को 2700 नियुक्ति पत्र मिलने के पश्चात धन्यवाद स्वरूप देने जाएंगे और अगर फिर भी सभी के नियुक्ति पत्र जारी नहीं होते हैं तो भोपाल में इससे अधिक संख्या में 32 सामाजिक संगठनों के साथ स्वयं के संवैधानिक अधिकार (नियुक्ति) के लिए हम पुनः आंदोलनरत होंगे।