Breaking News
Home / Bureau / पीड़ित विद्यार्थियों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाकर दिया मानवता का संदेश

पीड़ित विद्यार्थियों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाकर दिया मानवता का संदेश

Spread the love

डीएनयु टाईम्स (जीतू पटेल, इंदौर)

जीतू पटेल 9977 203020 – 9977 85 9999

इंदौर कई जगहों से विद्यार्थी आये थे शिक्षा ग्रहण करने ताकी देश व अपने माता पिता का नाम रोशन कर एक कामयाब बकर मजबूत बनने पर देश मे लॉक डाउन के कारण उठानी पड़ी कई तरह की मुसीबत पीड़ित विद्यार्थियों की सहायता के लिए रवि दांगी आगे आये.
इंदौर कोचिंग ऑनर्स एसोसिएशन ने इंदौर में देश और प्रदेश के ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्र से पढ़ने आए इंदौर में फंसे विद्यार्थियों की मदद के लिए आगे आए लॉक डाउन के बाद ऐसे कई विद्यार्थी है जो अपने घर वापस नहीं लौट पाए और इंदौर में ही रह गए जिसके कारण विद्यार्थियों को निरंतर भूख प्यास चाय यहां तक कि एक वक्त का खाना भी नसीब नही हुवा ओर भी कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं जब इस विषय पर इंदौर कोचिंग ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि दांगी से बात हुई तो उन्होंने प्रमुख कोचिंग संचालकों एवं एसोसिएशन के लाखन यादव जितेंद्र मकवाना अजय सक्सेना महावीर जैन संजीव गुप्ता आदि लोगों से चर्चा कर एक पहल की जिसके अंतर्गत इंदौर शहर में फंसे विद्यार्थियों के लिए आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया इंदौर कोचिंग आनर्स एसोसिएशन द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए जो कि निम्नलिखित है 98933 63736 62629 88888 98939 19159 यदि विद्यार्थी गण इस नंबर पर आवश्यक वस्तु की लिस्ट के साथ अपना इंदौर में स्टूडेंट कोचिंग आईडी व्हाट्सएप करते हैं तो उन्हें सामग्री पहुंचाई जा रही है यही नही उनकी समस्या क्या है उसके लिए भी विचार किया जारहा है
एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि दांगी जी ने यह भी बताया कि इसके अलावा भी विद्यार्थियों को कोचिंग संबंधी किसी भी प्रकार की कोई समस्याएं आती हैं तो उनके लिए भी हमेशा एसोसिएशन मददगार रहेगा और इंदौर में फंसे विद्यार्थियों के लिए शासन से बात कर शासन की गाइडलाइन के अनुसार विद्यार्थियों को उनके घर पहुंचाने का कार्य भी किया जाएगा
इंदौर कोचिंग एसोसिएशन लगातार रेंट पर चलने वाली कोचिंग के लिए मकान मालिकों से तीन माह के रेंट में राहत भी मांग रहे है ठाकुर रवि दांगी 8602000001 अध्यक्ष इंदौर कोचिंग ऑनर्स एसोसिएशन रवि दांगी ने कहा कि जो विद्यार्थी इस संकट के समय जूझ रहा है वो हमारे देश का भविष्य है यही नही किसी के परिवार के हिस्से से जुड़े है दांगी ने कहा कि में भारत देश का नागरिक हु जहा पर सभी भाई चारे से रहते है और सब से बड़ा धार्मिक स्थान भी है तो धर्म करना तो हमारे देश का इतिहास है यही नही रवि दांगी ने कहा कि मेरी नजरो व कानो में किस भी विद्यार्थी की समस्या आई तो उनकी समश्या का तुरन्त निराकरण किया जावेगा उन्हों ने कहा कि मेरे लिए प्रत्येक विद्यार्थी अनमोल नगीना आहे में उनकी सेवा के लिए सदैव ततपर रहूंगा

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *