*पी.एस.सी.चयनित प्राध्यापक संघ को अजाक्स एवं नाजी संघ का नैतिक समर्थन*
*रैली का किया स्वागत मांग पूरी न होने पर अजाक्स एवं नाजी भी आ सकता है मैदान मे*
*भोपाल:-बाबा यादव*
पी. एस.सी. चयनित प्राध्यापक संघ म.प्र. द्वारा “संविधान रक्षा आन्दोलन” के तहत् महू इंदौर से पैदल चलकर यात्रा आज भोपाल पहुंची । इस पैदल यात्रा को नैतिक समर्थन देते हुये अजाक्स जिला शाखा भोपाल एवं नाजी ने दिनांक 01.12.2019 को समय सुबह 10.00 बजे लालघाटी चौराहे पर रैली का स्वागत किया । अजाक्स भोपाल के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार बेन व रामसिंह रसोनिया(प्रान्ताध्यक्ष नाजी) ने संयुक्त रूप से मिडिया से बात करते हुये कहा कि ये यात्री कोई साधारण लोग नही है ये पढ़े लिखे नवजवान प्राध्यापक है जो देश के भविष्य का निर्माण करते है ।अपनी मांगो के सर्मथन मे शांति प्रिय तरीक़े से इंदौर से भोपाल 300 किलो मीटर की दूरी तय कर भोपाल पहूचे है । सरकार को इनकी मांगो पर विचार कर ना चाहिये। रैली मे महिला एवं पुरूष की संख्या लगभग 2000 है । अजाक्स जिला भोपाल एवं नाजी संघ ने इन पदयात्री की मांग का समर्थन करते हूये सरकार एवं मांन.मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से मांग की है कि न्यायसंगत मांग को जल्द से जल्द पूरी की जाय । न्यायसंगत मांग का अजाक्स संघ मांगे पूरी न होने पर अजाक्स एवं नाजी संघ समर्थन करता है। इस अवसर पर अजाक्स महिलामोर्चा की प्रान्ताध्यक्ष श्री मती निर्मला पाटिल, रेवाराम जाटव,गोकुल तिलवारी, सी.एल.इड़पाची, महेन्द्र बेन, नाजी के प्रान्ताध्यक्ष रामसिंह रसोनिया,टीकाराम अहिरवार, अर्जुन मेहरा,प्रदीप नागर तथा भारी संख्या मे अजाक्स एवं नाजी के कार्यकर्ता उपस्थित थे । अशोक कुमार बेन,जिलाध्यक्ष, भोपाल ,म.प्र.अजाक्स एवं रामसिंह रसोनिया(प्रान्ताध्यक्ष नाजी)