*इंदौर:-बाबा यादव*
पुलिस मुख्यालय ने पुलिसवालों के परिजनों व बच्चों को सुरक्षा की खातिर जागरूक करने का अभियान चलाया है। उन्हे महिला अपराधों से संबंधित जानकारी देने के लिए ऑपरेशन ‘आभास’शुरू किया गया! इन्दौर पुलिस के सभी थानों और पुलिस लाईन में जहां पुलिस परिवार रहते है, वहां आपरेशन ‘आभास’ आयोजित कर बच्चों, लड़कियों व महिलाओं को इस संबंध में जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।
‘आभास’ की शुरूआत रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) मनीषा पाठक सोनी ने पुलिस कंट्रोल रूम ऑपरेशन ‘मुस्कान’ के तहत डीआरपी लाईन इंदौर के पुलिस परिवार व आरआई ग्रुप के बच्चों व बच्चियों का सेमिनार आयोजित करके की। इस कार्यक्रम में मनीषा पाठक सोनी की विशेष उपस्थिति में, रक्षित निरीक्षक इंदौर जयसिंह तोमर, सूबेदार उज्मा खान, आरआई ग्रुप की आरती व उनके ग्रुप के बच्चों सहित डीआरपी लाईन इंदौर में निवासरत पुलिस परिवार के 125 बच्चे सम्मिलित हुए।
इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने सभी लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा एवं अपराधों की रोकथाम के लिए की जाने वाली कार्यवाही और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। उन्हे सुरक्षित स्पर्श आदि को ध्यान में रखते हुए ‘गुड टच’ व ‘बेड टच’ के बारें में बताया। वर्तमान परिपेक्ष्य में समाज में इस प्रकार की बढ़ती घटनाएं, जिनमें मासूम बच्चों व लड़कियों को गलत नजर व इरादों के चलते, उन्हे अपना शिकार बनाया हो, कई अवांछनीय घटनाएं प्रकाश में आई है। इस प्रकार की घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है और हमें किसी अप्रिय स्थिति में क्या करना चाहिये व किस प्रकार से हम पुलिस व हमारे अपनों की सहायता ले सकते हैं। इस संबंध में उक्त बच्चों व लड़कियों को समझाईश देते हुए, उन्हे सेल्फ डिफेंस आदि के संबंध में जरूरी टिप्स भी दिए गए।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …