*इंदौर:-DNU*
पुलिस और आम जनता से जीवंत संपर्क बनाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। इस उद्देश्य से इन्दौर पुलिस के तहत कार्य करने वाली नगर सुरक्षा समिति व सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के सदस्यों की विभिन्न कार्य करने वाली कोर कमेटी का गठन किया गया। नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक रमेश शर्मा व प्रवक्ता अमरजीत सिंह सूदन सहित नगर सुरक्षा समिति के अन्य सभी पदाधिकारीगण एवं कोर कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे। इस बैठक मे नगर सुरक्षा समिति व सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के सदस्यों द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत, आम जनता के लिए किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यो के लिए कोर कमेटी का गठन किया गया। विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन कर, इनमें सदस्यों को कार्यो की जिम्मेदारी भी प्रदान की गई और उन्हें कमेटी की सदस्यता के कार्ड का वितरण किया गया।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …