*महू,इन्दौर:-* कल फिर बड़गोंदा थाना क्षेत्र के कोदरिया मे कंजर गैंग ने एक वरिष्ट पत्रकार राजेश जौहरी के घर सहित चार और घरों मे घुसने की कोशीश की लेकिन लोगों के शोर मचाने के बाद भाग खड़े हुवे लुटेरे इस बार भी पुलीस हमेशा की तरह देर से ही पहुंची यहा तक पत्रकार राजेश जौहरी ने महू ए एस पी को कई बार लगातार फोन किये मगर उनका फोन ही नहीं लगा आपको ज्ञात होगा की हाल ही मे चार दिन पेहले सेना मे सूबेदार नायक के घर मे घुस कर पति पत्नी पर जान लेवा हमला किया और नगदी व ज्वेलरी लूट कर ले गये थे जिसके बाद से ही नायक सूबेदार की पत्नी की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन आरोपियों का अभी तक पोलीस कोई सुराग नहीं लगा पाई है और दोबारा उसी क्षेत्र मे घरों मे घुस कर इस प्रकार की घटना होना स्थानीय पोलीस मेह्कमे पर सवाल खड़े कर रहा है .देखना होगा की क्या पुलीस इन कंजर गैंग को पकड़ कर लगातार हों रही इन घटनाओं को रोक पाने मे सफल हों पाती है या नहीं ……..