Breaking News
Home / इन्दौर / पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व.यादव के कार्यक्रम में बनाया बहाना और भय्यू महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पँहुच गए सिंधिया

पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व.यादव के कार्यक्रम में बनाया बहाना और भय्यू महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पँहुच गए सिंधिया

Spread the love

*इंदौर:-बाबा यादव*
ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भय्यूजी महाराज के घर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके परिवार के हालचाल जाने। इसके पहले इंदौर विमानतल पर मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस के साथ है और अब भाजपा की विदाई का वक्त आ चुका है। सिंधिया ने कहा कि हम लगातार जनता के बीच जा रहे है और प्रदेश की साढ़े 7 करोड़ जनता और 5 करोड़ मतदाता अब भाजपा की विदाई करने को तैयार है। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही सिंधिया के जयकारे भी लगना शुरू हो गए। सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कहा कि पीएम मोदी को कुछ और वक्त एमपी में बिताना चाहिए। इससे उन्हें मध्यप्रदेश में चरम पर पहुंचे भ्रष्टाचार के बारे में पता लगेगा। वहीं सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर भी निशाना साधा और कहा कि किसानों की समस्याओं को जानना है तो वे मेरे साथ मंडी चलकर किसानों के हालात देखे। मीडिया से चर्चा के बाद वे स्व. भय्यू महाराज के निवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे निवास पर वे भय्यू महाराज  की माता से मिले और ढांढ़स बंधाते हुए उनकी माँ के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
जबकि कोंग्रेस नेतृत्व सिंधिया ने अरुण यादव के ओबीसी सम्मेलन और सुभाष यादवजी की पुण्यतिथि से कार्यक्रम के फ्लॉप होने की सम्भावनाये देखते हुए किया किनारा आदित्य दिक्सित के ट्वीट पे सचिन यादव ने सहमति देते हुए सही ठहराया
वन्ही पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व.सुभाष यादव के कार्यक्रम में नही पँहुचे बारिस को बनाया वजह जिस पर की

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *